Arkade Developer IPO: अर्केड डेवलपर के आईपीओ में आज 17 सितंबर को भी निवेशकों ने जमकर दांव लगाया। यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन तक 16.21 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 38.53 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 2.37 करोड़ शेयर हैं। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 410 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इसमें 19 सितंबर तक निवेश का मौका रहेगा। इश्यू के लिए 121-128 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है।