Credit Cards

Asarfi Hospital IPO: झारखंड के हॉस्पिटल का खुल गया आईपीओ, ग्रे मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेत

Asarfi Hospital IPO: झारखंड की मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल असर्फी हॉस्पिटल (Asarfi Hospital) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल गया है। इस आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे और इसकी लिस्टिंग मेनबोर्ड यानी बीएसई-एनएसई की बजाय बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म BSE SME पर होगी। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर मजबूत स्थिति में हैं और एंकर निवेशकों से भी इसने अच्छा-खासा पैसा जुटाया है

अपडेटेड Jul 17, 2023 पर 11:25 AM
Story continues below Advertisement
नयन प्रकाश सिंह हरेंद्र सिंह ने अपनी मां असर्फी देवी के नाम पर Asarfi Hospital को 2005 में शुरू किया था।

Asarfi Hospital IPO: झारखंड की मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल असर्फी हॉस्पिटल (Asarfi Hospital) का 27 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल गया है। इस आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे और इसकी लिस्टिंग मेनबोर्ड यानी बीएसई-एनएसई की बजाय बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म BSE SME पर होगी। पांच एंकर निवेशकों से इसने 7,67,52,000 रुपये जुटाए हैं। इन्हें 52 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। एंकर बुक के तहत इसमें इंडिया एहेड वेंचर फंड, मनीवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज, राजस्थान ग्लोबल सिक्योरिटीज, नेजेन अनडिस्कवर्ड वैल्यू फंड और छत्तीसगढ़ इनवेस्टमेंट ने पैसे लगाए हैं।

ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर इश्यू के प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से 22 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) यानी करीब 42 फीसदी प्रीमियम पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स और फंडामेंटल्स के आधार पर निवेश का फैसला लेना चाहिए।

Asarfi Hospital IPO की डिटेल्स


असर्फी हॉस्पिटल के 26.94 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 19 जुलाई तक पैसे लगा सकेंगे। इस इश्यू के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 51.80 लाख नए इक्विटी शेयर जारी होंगे। बोली लगाने के लिए इश्यू का प्राइस बैंड 51-52 रुपये प्रति शेयर और 2000 शेयरों का लॉट फिक्स किया गया है। इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए 15 फीसदी और खुदरा निवेशकों के लिए 35 फीसदी आरक्षित है।

आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 24 जुलाई को फाइनल होगा। कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज इसका रजिस्ट्रार है। इसके बाद बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म BSE SME पर 27 जुलाई को एंट्री होगी। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी झारखंड के रंगुनी में स्थित कैंसर हॉस्पिटल के कैपिटल एक्सपेंडिचर की कुछ फंडिंग करने, रांची में हेल्थ मैनेजमेंट एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के लिए जमीन लीज पर लेने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

सुपरकंप्यूटर कंपनी के सुपर IPO में पैसे लगाएं या नहीं? चेक करें इश्यू की पूरी डिटेल्स

Asarfi Hospital के बारे में

नयन प्रकाश सिंह हरेंद्र सिंह ने अपनी मां असर्फी देवी के नाम पर इस हॉस्पिटल को 2005 में शुरू किया था। इस मल्टी-हॉस्पिटैलिटी हॉस्पिटल में 250 बेड्स हैं। यह कुछ सरकारी एजेंसियों, इंश्योरेंस और टीपीए प्रोवाइडर्स के हॉस्पिटल्स की सूची में भी है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसका मुनाफा लगातार बढ़ा है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 3.53 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 5.73 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 8.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Jul 17, 2023 10:30 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।