Asarfi Hospital IPO : 17 जुलाई को खुलने वाला है इश्यू, निवेश से पहले जान लें GMP और प्राइस बैंड समेत पूरी डिटेल

Asarfi Hospital IPO : यह एक SME आईपीओ है जिसमें निवेशक 19 जुलाई तक निवेश कर सकेंगे। यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर बेस्ड है और इसके तहत 51.80 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जो कुल मिलाकर 26.94 करोड़ रुपये तक है

अपडेटेड Jul 16, 2023 पर 10:08 PM
Story continues below Advertisement
Asarfi Hospital का आईपीओ कल यानी 17 जुलाई को खुलने वाला है।

Asarfi Hospital IPO : मल्टी-स्पेशियलिटी हेल्थकेयर फैसिलिटी प्रोवाइड करने वाली कंपनी Asarfi Hospital का आईपीओ कल यानी 17 जुलाई को खुलने वाला है। यह एक SME आईपीओ है जिसमें निवेशक 19 जुलाई तक निवेश कर सकेंगे। यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर बेस्ड है और इसके तहत 51.80 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जो कुल मिलाकर 26.94 करोड़ रुपये तक है। कंपनी ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 51-52 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

Asarfi Hospital आईपीओ के लिए लॉट साइज 2,000 शेयर है। 52 रुपये के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से खुदरा निवेशकों को कम से कम 104,000 रुपये का निवेश करना होगा। इस आईपीओ के तहत 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व किया गया है। इसके अलावा, 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए और शेष 35 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड पब्लिक इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर है जबकि कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज आईपीओ रजिस्ट्रार है।


कहां होगा फंड का इस्तेमाल?

आईपीओ से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल कैंसर हॉस्पिटल के कैपिटल एक्सपेंडिचर के आंशिक फंडिंग के लिए किया जाएगा। रांची में हेल्थ मैनेजमेंट और रिसर्च इंस्टीट्यूट के लिए लीज पर जमीन लेने में भी फंड का उपयोग होगा। इसके अलावा, अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी खर्च किया जाएगा।

आईपीओ का पूरा शेड्यूल

शेड्यूल के मुताबिक शेयरों का अलॉटमेंट 24 जुलाई को फाइनल होगा। वहीं, असफल निवेशकों के लिए रिफंड की प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू हो जाएगी। वहीं, सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर 26 जुलाई को क्रेडिट होंगे। Asarfi Hospital के शेयर 27 जुलाई को BSE SME पर लिस्ट होंगे, जो स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज के लिए एक प्लेटफॉर्म है।

ग्रे मार्केट में क्या है अपडेट

ग्रे मार्केट में भी Asarfi Hospital के इश्यू को लेकर मजबूत संकेत दिख रहे हैं। अनलिस्टेड मार्केट में आज यह इश्यू 22 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 74 रुपये के भाव पर हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 42 फीसदी का जबरदस्त मुनाफा होगा।

Asarfi Hospital के बारे में

Asarfi Hospital 23 डिपार्टमेंट्स वाला 250 बिस्तरों का मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल है। इसमें 70 डॉक्टर और 242 नर्सिंग स्टाफ और 481 अन्य स्टाफ हैं। कंपनी के राजस्व अधिकांश हिस्सा कार्डियोलॉजी, न्यूरोसाइंसेज, जनरल मेडिसिन, बाल चिकित्सा और प्रसूति विज्ञान से आता हैं। यह अस्पताल पूर्वी राज्य झारखंड के धनबाद में 15 वर्षों से अधिक समय से लोगों की सेवा कर रहा है। इसमें कहा गया है कि धनबाद में 50 बिस्तरों वाला एक नया डेडिकेटेड कैंसर हॉस्पिटल वर्तमान में बन रहा है।

FY23 में कंपनी ने EBITDA 13.77 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 8.01 करोड़ रुपये के साथ परिचालन से 70.7 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसका प्रति बिस्तर औसत राजस्व (ARPOB) 20,068 रुपये है। इसका एवरेज बेड ऑक्यूपेंसी रेट 65 फीसदी और एवरेज स्टे लेंग्थ 4 दिन है।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

Tags: #IPO

First Published: Jul 16, 2023 10:02 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।