Credit Cards

Aye Finance ला रही है ₹2000 करोड़ का IPO, 4 मर्चेंट बैंकर किए नियुक्त

Aye Finance IPO: सितंबर 2023 तक प्रमोटर संजय शर्मा के पास कंपनी में 3.16% हिस्सेदारी थी, कर्मचारी कल्याण ट्रस्ट के पास 1.81% हिस्सेदारी थी। पिछले साल दिसंबर में Aye Finance ने ब्रिटिश इंटरनेशनल इनवेस्टमेंट से सीरीज-F राउंड के हिस्से के रूप में 310 करोड़ रुपये जुटाए थे। Aye Finance की लोन बुक में बड़ा हिस्सा अनसिक्योर्ड लोन का है

अपडेटेड Aug 21, 2024 पर 12:23 PM
Story continues below Advertisement
Aye Finance का अगले 9-12 महीनों में शेयर बाजार में लिस्ट होने का लक्ष्य है।

Aye Finance IPO: SME-फोकस्ड नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी Aye Finance अपना IPO लाने की तैयारी में है। इसके लिए उसने 4 मर्चेंट बैंकर्स को नियुक्त किया है। कंपनी IPO के माध्यम से 1,700-2,000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाना चाहती है। अगले 9-12 महीनों में शेयर बाजार में लिस्ट होने का लक्ष्य है। सूत्रों के अनुसार, एक्सिस कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल, नुवामा और IIFL सिक्योरिटीज को मर्चेंट बैंकर के रूप में IPO संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने कहा, "अगले 1-2 महीनों में IPO के लिए औपचारिक फाइलिंग हो जानी चाहिए।" पिछले साल दिसंबर में, Aye Finance ने यूनाइटेड किंगडम के डेवलपमेंट फाइनेंस इंस्टीट्यूशन 'ब्रिटिश इंटरनेशनल इनवेस्टमेंट' (BII) से सीरीज-F राउंड के हिस्से के रूप में 310 करोड़ रुपये जुटाए थे। वाटरफील्ड फंड ऑफ फंड्स और ए91 पार्टनर्स जैसे मौजूदा निवेशकों ने भी फंडिंग राउंड में हिस्सा लिया था। इस फंडिंग राउंड से पहले कंपनी की वैल्यूएशन 25 करोड़ डॉलर थी, जो फंडिंग के बाद 30 प्रतिशत बढ़ गई।

सितंबर 2023 तक किसके पास कितनी हिस्सेदारी


इससे पहले कैपिटल जी (गूगल का वेंचर कैपिटल फंड) ने Aye Finance में 210 करोड़ रुपये का निवेश किया था। सितंबर 2023 तक, कंपनी ने लगभग 85,200 करोड़ रुपये की इक्विटी कैपिटल जुटाई थी। इंडिया रेटिंग्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर 2023 तक Aye Finance के प्रमुख शेयरधारकों में एलिवेशन कैपिटल की डायल्यूटेड बेसिस पर हिस्सेदारी 19.86%, एलजीटी कैपिटल की 17.38%, कैपिटल जी की 16.43%, फाल्कन एज (अब Alpha Wave की 13.32%, ए91 की 10.32% और एमएजे इनवेस्ट की 7.11% थी। प्रमोटर संजय शर्मा के पास कंपनी में 3.16% हिस्सेदारी थी, कर्मचारी कल्याण ट्रस्ट के पास 1.81% हिस्सेदारी थी और बाकी हिस्सेदारी अन्य के पास थी।

Manjushree Technopack IPO: 3000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी, कंपनी ने SEBI के पास दाखिल किए कागजात

कंपनी वर्किंग कैपिटल फाइनेंस प्रदान करने में माहिर है और मुख्य रूप से स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज पर फोकस्ड है। वित्त वर्ष 2024 की क्लोजिंग पर कंपनी की लोन बुक 4,473 करोड़ रुपये की थी। साथ ही शुद्ध मुनाफा 161 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2023 में मुनाफा 57 करोड़ रुपये था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।