Azad Engineering Share Listing: आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों की लिस्टिंग शानदार रही। आईपीओ निवेशकों को करीब 35% का लिस्टिंग गेन मिला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर 710 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जबकि इसका इश्यू प्राइस 524 रुपये प्रति शेयर था। टर्बाइन और विमानों के पार्ट्स बनाने वाली आजाद इंजीनियरिंग का आईपीओ (IPO) 20 से 22 दिसंबर के बीच खुला था। करीब 740 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए निवेशकों ने बढ़-चढ़कर बोली लगाई और यह इश्यू 80.6 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था। सबसे अधिक बोली क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने लगाई, जिन्होंने अपने कोटे को 179.66 गुना सब्सक्राइब किया।
वहीं हाई नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स ने अपने लिए आरक्षित शेयरों को 87.55 गुना खरीदा, जबकि रिटेल निवेशकों ने अपने कोटे में 23.71 गुना बोली लगाई। कर्माचारियों के आरक्षित कोटे में कंपनी को 14.69 गुना अधिक बोली मिली।
यह कंपनी एनर्जी, एयरोस्पेस, डिफेंड और ऑयल एंड गैस इंडस्ट्रीज की ओरिजन इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स को सेवाएं देती है। कंपनी ने बताया कि वह आईपीओ में नए शेयरों की बिक्री से मिली राशि का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर, कर्ज चुकाने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
एक्सपर्ट्स का क्या है कहना
ब्रोकरेज फर्म केनरा बैंक सिक्योरिटीज के मुताबिक आजाद इंजीनियरिंग ऐसे मार्केट में है जिसमें नई कंपनियों के एंट्री के लिए रास्ते बहुत मुश्किल हैं। इसके कारोबार में सिर्फ पैसों से ही काम नहीं चलता और अच्छी क्वालिटी भी चाहिए होती है। आजाद इंजीनियरिंग का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत शानदार है, इसका बिजनेस प्लान मजबूत है और मैनेजमेंट को अच्छा-खासा अनुभव है। वित्त वर्ष 2021 से वित्त वर्ष 2023 के बीच इसका रेवेन्यू 43 फीसदी की CAGR और नेट प्रॉफिट 49 फीसदी की CAGR (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।