Credit Cards

Baazar Style Retail IPO: रेखा झुनझुनवाला को हासिल हो सकते हैं ₹106 करोड़

Baazar Style Retail IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 50 प्रतिशत हिस्सा, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 35 प्रतिशत हिस्सा और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए 15 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व है। कंपनी पुरुषों, महिलाओं, लड़के, लड़कियों, बच्चों के लिए कपड़े, खिलौने और जनरल मर्चेंडाइज जैसे होम फर्निशिंग प्रोडक्ट्स की पेशकश करती है

अपडेटेड Aug 29, 2024 पर 9:11 AM
Story continues below Advertisement
Baazar Style Retail IPO में OFS के तहत शेयर बेचने वाले निवेशकों में रेखा झुनझुनवाला भी शामिल हैं।

Baazar Style Retail IPO: फैशन रिटेलर बाजार स्टाइल रिटेल का पब्लिक इश्यू 30 अगस्त को खुल रहा है। इस कंपनी में दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला का भी निवेश है। कहा जा रहा है कि उन्हें इस IPO में शेयरों की बिक्री से लगभग 106 करोड़ रुपये हासिल होंगे। IPO 3 सितंबर को क्लोज होगा और शेयरों की लिस्टिंग 6 सितंबर को BSE और NSE पर होगी।

एंकर निवेशक 29 अगस्त को बोली लगा सकेंगे। कंपनी 834.68 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO के लिए प्राइस बैंड 370-389 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। Baazar Style Retail IPO में 148 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। साथ ही मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटर्स की ओर से 1.76 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा।

OFS के तहत शेयर बेचने वाले निवेशकों में रेखा झुनझुनवाला भी शामिल हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास कंपनी के 5,446,240 शेयर या 7.69 प्रतिशत हिस्सेदारी है। IPO के जरिए रेखा झुनझुनवाला का 2,723,120 इक्विटी शेयर बेचने का प्लान है। इन शेयरों की 389 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर बिक्री के आधार पर उन्हें 105.92 करोड़ रुपये हासिल होने की उम्मीद है। IPO के अपर प्राइस बैंड पर OFS का साइज 687 करोड़ रुपये होगा।


9 राज्यों में ऑपरेशनल है कंपनी

बाजार स्टाइल रिटेल पुरुषों, महिलाओं, लड़के, लड़कियों, बच्चों के लिए कपड़े, खिलौने और जनरल मर्चेंडाइज जैसे होम फर्निशिंग प्रोडक्ट्स की पेशकश करती है। इसके स्टोर स्टाइल बाजार के नाम से हैं। कंपनी ओडिशा, बिहार, असम, झारखंड, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में ऑपरेशनल है। कंपनी के प्रमोटर्स प्रदीप कुमार अग्रवाल, रोहित केडिया, श्रेयांस सुराना, भगवान प्रसाद, राजेंद्र कुमार गुप्ता, सबिता अग्रवाल, राजेंद्र कुमार गुप्ता (HUF) और श्री नरसिंह इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड हैं।

Premier Energies IPO Subscription: दूसरे दिन तक 6.61 गुना भरा इश्यू, चेक करें लेटेस्ट GMP

Baazar Style Retail IPO का रिजर्व हिस्सा

IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 50 प्रतिशत हिस्सा, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 35 प्रतिशत हिस्सा और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए 15 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व है। IPO के लिए एक्सिस कैपिटल, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और जेएम फाइनेंशियल, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। रजिस्ट्रार Link Intime India Private Ltd है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 983 करोड़ रुपये की कुल आय दर्ज की। शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2024 में 22 करोड़ रुपये हो गया। कुल उधारी 178.23 करोड़ रुपये रही।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।