Bajaj Housing Finance IPO के लिए इंतजार खत्म, 9 सितंबर को खुलेगा इश्यू

Bajaj Housing Finance IPO: बजाज हाउसिंग फाइनेंस, मार्केट में लिस्टेड बजाज फाइनेंस के पूर्ण मालिकाना हक वाली कंपनी है। यह व्यक्तियों के साथ-साथ कॉरपोरेट एंटिटीज को घर या कमर्शियल स्पेस की खरीद और रिनोवेशन के लिए फाइनेंस की पेशकश करती है। मार्केट रेगुलेटर SEBI ने अगस्त महीने की शुरुआत में IPO को अपनी मंजूरी दी

अपडेटेड Sep 02, 2024 पर 10:04 AM
Story continues below Advertisement
Bajaj Housing Finance IPO: बजाज समूह की कोई कंपनी कई वर्षों बाद IPO लेकर आ रही है।

Bajaj Housing Finance IPO: NBFC बजाज हाउसिंग फाइनेंस के IPO का लंबे वक्त से इंतजार हो रहा है। अब यह इंतजार खत्म होने जा रहा है क्योंकि IPO की डेट्स सामने आ गई हैं। यह पब्लिक इश्यू 9 सितंबर को खुलेगा और 11 सितंबर को बंद होगा। यह बात कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) से सामने आई है। बजाज समूह वर्षों बाद अपनी किसी कंपनी का IPO लेकर आ रहा है।

IPO का साइज 6,560 करोड़ रुपये होगा। इसमें 3,560 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, साथ ही 3,000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। RHP फाइलिंग के अनुसार, प्राइस बैंड की डिटेल 3 सितंबर को जारी की जाएगी। एंकर इनवेस्टर IPO में 6 सितंबर को बोली लगा सकेंगे।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने जून में दाखिल किए थे ड्राफ्ट पेपर


इस साल जून में बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने 7,000 करोड़ रुपये के IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे। IPO के तहत 4,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने और 3,000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल रहने की बात कही गई थी। सेबी ने अगस्त महीने की शुरुआत में IPO को अपनी मंजूरी दी।

Bajaj Housing Finance IPO के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, एक्सिस कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, गोल्डमैन सैक्स इंडिया सिक्योरिटीज और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। सिरिल अमरचंद मंगलदास, कानूनी सलाहकार है। केफिन टेक्नोलोजिज, रजिस्ट्रार है।

Gala Precision Engineering IPO: एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए ₹50 करोड़, 2 सितंबर को खुलेगा इश्यू; ग्रे मार्केट में अभी से चढ़ा शेयर

91,370 करोड़ रुपये का AUM

बजाज हाउसिंग फाइनेंस एक डायवर्सिफाइड NBFC है। यह व्यक्तियों के साथ-साथ कॉरपोरेट एंटिटीज को घर या कमर्शियल स्पेस की खरीद और रिनोवेशन के लिए फाइनेंस की पेशकश करती है। वित्त वर्ष 2024 में बजाज हाउसिंग फाइनेंस के एसेट्स अंड मैनेजमेंट का आंकड़ा 91,370 करोड़ रुपये था। कंपनी अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाली आय का इस्तेमाल कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए भी करेगी। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 5% उछलकर 483 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

IPOs Next Week: अगले हफ्ते 5 आईपीओ खुलेंगे तो 10 की होगी लिस्टिंग, लेकिन ग्रे मार्केट में सबकी स्थिति नहीं है दमदार

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।