Bajaj Housing Finance IPO: NBFC बजाज हाउसिंग फाइनेंस के IPO का लंबे वक्त से इंतजार हो रहा है। अब यह इंतजार खत्म होने जा रहा है क्योंकि IPO की डेट्स सामने आ गई हैं। यह पब्लिक इश्यू 9 सितंबर को खुलेगा और 11 सितंबर को बंद होगा। यह बात कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) से सामने आई है। बजाज समूह वर्षों बाद अपनी किसी कंपनी का IPO लेकर आ रहा है।
IPO का साइज 6,560 करोड़ रुपये होगा। इसमें 3,560 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, साथ ही 3,000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। RHP फाइलिंग के अनुसार, प्राइस बैंड की डिटेल 3 सितंबर को जारी की जाएगी। एंकर इनवेस्टर IPO में 6 सितंबर को बोली लगा सकेंगे।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने जून में दाखिल किए थे ड्राफ्ट पेपर
इस साल जून में बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने 7,000 करोड़ रुपये के IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे। IPO के तहत 4,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने और 3,000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल रहने की बात कही गई थी। सेबी ने अगस्त महीने की शुरुआत में IPO को अपनी मंजूरी दी।
Bajaj Housing Finance IPO के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, एक्सिस कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, गोल्डमैन सैक्स इंडिया सिक्योरिटीज और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। सिरिल अमरचंद मंगलदास, कानूनी सलाहकार है। केफिन टेक्नोलोजिज, रजिस्ट्रार है।
91,370 करोड़ रुपये का AUM
बजाज हाउसिंग फाइनेंस एक डायवर्सिफाइड NBFC है। यह व्यक्तियों के साथ-साथ कॉरपोरेट एंटिटीज को घर या कमर्शियल स्पेस की खरीद और रिनोवेशन के लिए फाइनेंस की पेशकश करती है। वित्त वर्ष 2024 में बजाज हाउसिंग फाइनेंस के एसेट्स अंड मैनेजमेंट का आंकड़ा 91,370 करोड़ रुपये था। कंपनी अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाली आय का इस्तेमाल कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए भी करेगी। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 5% उछलकर 483 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।