Bharti Hexacom IPO : भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की कंपनी भारती हेग्जाकॉम (Bharti Hexacom) के शेयरों की लिस्टिंग 12 अप्रैल को होने वाली है। इस आईपीओ को निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और यह 30 गुना सब्सक्राइब हुआ है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह शेयर अपने आईपीओ प्राइस से 10-15 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट होगा। एक्सपर्ट्स ने कहा कि कंपनी को बड़े कस्टमर बेस, मजबूत ब्रांड और हाई ग्रोथ मार्केट में काम करने के लिए एक बड़े डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क से फायदा होने की उम्मीद है। इसके अलावा, इसकी पेरेंट कंपनी भारती एयरटेल है, जिसका फायदा भी कंपनी को मिलेगा।
क्या है एक्सपर्ट्स की राय
मेहता इक्विटीज़ के रिसर्च एनालिस्ट प्रशांत तापसे ने कहा, "मार्केट में मौजूदा आशावादी तेजी के साथ-साथ सभी तरह के निवेशकों की ओर से हेल्दी सब्सक्रिप्शन डिमांड पर विचार करते हुए हम उम्मीद करते हैं कि भारती हेक्साकॉम अपने इश्यू प्राइस ₹570 से 10-12 फीसदी ऊपर लिस्ट होगी।" Tapse ने अलॉटेड इनवेस्टर्स को केवल लॉन्ग टर्म के लिए भारती हेक्साकॉम स्टॉक को 'होल्ड' करने की सलाह दी है।
स्वस्तिक इन्वेस्टमार्ट की वेल्थ हेड शिवानी न्याति को उम्मीद है कि भारती हेक्साकॉम को इश्यू प्राइस पर लगभग 15% का लिस्टिंग गेन देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि हाल ही में मुनाफे में गिरावट के साथ कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन इन-कंसिस्टेंट रहा है। न्याति ने कहा कि 51 गुना P/E (प्राइस-अर्निंग) का आईपीओ वैल्यूएशन पूरी तरह से उचित प्रतीत होता है, जिससे लिस्टिंग के बाद तत्काल गेन की उम्मीद कम है।
ग्रे मार्केट का लेटेस्ट अपडेट
ग्रे मार्केट में भारती हेग्जाकॉम के शेयर आज 9 अप्रैल को 94 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 664 रुपये के भाव पर हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 16 फीसदी का मुनाफा होने की संभावना है।
भारती हेक्साकॉम का आईपीओ 3-5 अप्रैल तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसका प्राइस बैंड ₹542-570 प्रति शेयर तय किया गया था। BSE डेटा के मुताबिक तीसरे दिन भारती हेक्साकॉम आईपीओ का सब्सक्रिप्शन स्टेटस 29.88 गुना रहा। आंकड़ों के मुताबिक रिटेल इनवेस्टर्स के हिस्से को 2.83 गुना सब्सक्राइब किया गया है। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा 48.57 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा 10.52 गुना भरा है।