घट गया BLS E Services IPO का साइज, इस भाव पर अभी ही बिक गए 11 लाख शेयर

BLS E-Services IPO: बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज (BLS International Services) की सब्सिडियरी बीएलएस ई-सर्विसेज (BLS E-Services) के आईपीओ का साइज घटने वाला है। कंपनी ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (ROC) के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) फाइल करने से पहले प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में 13.75 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। जानिए प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में किस भाव पर शेयर जारी हुए और अब क्या साइज रह गया है?

अपडेटेड Jan 06, 2024 पर 1:26 PM
Story continues below Advertisement
BLS E-Services IPO: बीएलएस ई-सर्विसेज ने निवेशकों को जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के तहत 17 निवेशकों को 125 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं।

BLS E-Services IPO: बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज (BLS International Services) की सब्सिडियरी बीएलएस ई-सर्विसेज (BLS E-Services) के आईपीओ का साइज घटने वाला है। कंपनी ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (ROC) के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) फाइल करने से पहले प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में 13.75 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। कंपनी के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के तहत सतनाम सिंह ठक्कर, संदीप श्रीवास्तव, विजय कुमार अग्रवाल, राज्यवर्धन सोंठालिया, शौर्य वर्धन सोंठालिया और तरुण चंदमल जैन समेत 17 निवेशकों को 11 लाख इक्विटी शेयर जारी किए हैं।

₹125 के भाव पर जारी हुए हैं शेयर

बीएलएस ई-सर्विसेज ने निवेशकों को जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के तहत 17 निवेशकों को 125 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। कंपनी ने बुक रनिंग लीड मैनेजर्स के साथ विचार कर इन निवेशकों को 4 जनवरी को 11 लाख शेयर जारी किए। अब आईपीओ के तहत 2,30,30,000 शेयर ही जारी होंगे।


Q3 में Tata Steel की रिकॉर्ड घरेलू सेल्स, विदेशी कारोबार की ऐसी रही स्थिति

कंपनी ने पिछले साल अगस्त 2023 में आईपीओ के लिए ड्राफ्ट फाइल किया था और इसके तहत 2.41 करोड़ नए शेयर जारी करने की योजना था लेकिन अब इसका साइज घट चुका है। 125 रुपये के ही भाव से चलें तो इसका आईपीओ साइज अब 301.62 करोड़ रुपये का हो सकता है। सेबी से इसे 12 दिसंबर 2023 को ही आईपीओ लाने की मंजूरी मिल चुकी है।

Multibagger Stocks: ₹22000 के निवेश पर ही बना दिया करोड़पति, अब भी इस सरकारी शेयर से बंपर कमाई का मौका

BLS E-Services IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

बीएलएस ई-सर्विसेज सरकार और सर्विस पार्टनर्स की विभिन्न सर्विसेज का एक्सेस मुहैया कराती है। आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों के इस्तेमाल की बात करें तो 97.6 करोड़ रुपये में यह नई क्षमताएं डेवलप करने के लिए टेक्नोलॉजी इंफ्रा के साथ-साथ मौजूदा प्लेटफॉर्म को कंसालिडेट करेगी। इसके अलावा 74.78 करोड़ रुपये में यह बीएलएस स्टोर्स सेट अप करेगी। 28.71 करोड़ रुपये का इस्तेमाल इनऑर्गेनिक ग्रोथ और बाकी पैसों को आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए अलग रखा जाएगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।