Multibagger Stocks: ₹22000 के निवेश पर ही बना दिया करोड़पति, अब भी इस सरकारी शेयर से बंपर कमाई का मौका

Multibagger Stocks: अपने क्षेत्र में देश की इस सबसे बड़ी कंपनी के शेयर शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि इंट्रा-डे में यह कई वर्षों के हाई पर पहुंच गया था। लॉन्ग टर्म में तो इसने 22 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया तो शॉर्ट टर्म में भी 8 महीने में निवेश दोगुने से अधिक कर दिया। घरेलू ब्रोकरेज ने इसकी कारोबारी स्थिति को देखते हुए इसका टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया

अपडेटेड Jan 06, 2024 पर 5:28 PM
Story continues below Advertisement
NMDC के शेयर 2 फरवरी 2001 को महज 47 पैसे के भाव पर थे। अब यह 222.65 रुपये पर है यानी कि 23 साल में महज 22 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बन गए।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stocks: आयरन ओर निकालने वाली कंपनी देश की सबसे बड़ी कंपनी NMDC अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हो चुका है। वैसे तो 5 जनवरी को NMDC के शेयर कारोबार के अंत में गिरकर  222.65 रुपये पर बंद हुए थे। लेकिन इंट्रा डे में यह अपने कई साल के हाई लेवल पर पहुंच गया था। इस दौरान NMDC के शेयरों ने निवेशकों की बेतहाशा कमाई कराई है। लॉन्ग टर्म में देखें तो इसने महज 22 हजार रुपये लगाने वाले निवेशकों को करोड़पति बना दिया। वहीं शॉर्ट टर्म में भी इस शेयर ने 8 महीने से भी कम समय में निवेश को डबल से ज्यादा कर दिया। घरेलू ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने कंपनी की दमदार स्थिति देखते हुए इसका टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया। इस हिसाब से NMDC का शेयर प्राइस अपने मौजूदा लेवल से 10 फीसदी से ज्यादा भाग सकता है।

    NMDC के शेयर 2 फरवरी 2001 को महज 47 पैसे के भाव पर थे। जबकि शुक्रवार 5 जनवरी को NMDC के शेयर 222.65 रुपये पर बंद हुए हैं। इस हिसाब से देखें तो 23 साल में महज 22 हजार रुपये लगाकर ही निवेशक करोड़पति बन गए। इसके शेयरों ने सिर्फ लॉन्ग टर्म ही नहीं बल्कि शॉर्ट टर्म में भी शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 19 मई 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 103.75 रुपये पर था। इसके बाद 8 महीने से भी कम समय में यह 119 फीसदी से अधिक उछलकर एक कारोबारी दिन पहले 5 जनवरी 2024 को करीब 13 साल के हाई पर पहुंच गए। इस हाई से फिलहाल यह 2 फीसदी से भी अधिक डाउनसाइड है।

    Q3 में Tata Steel की रिकॉर्ड घरेलू सेल्स, विदेशी कारोबार की ऐसी रही स्थिति


    अब जानते हैं कि NMDC के निवेशक आगे क्या करें?

    फिस्कल ईयर 2023-24 के शुरुआती नौ महीने अप्रैल-दिसंबर 2023 में NMDC का लौह अयस्क उत्पादन सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 31.8 मीट्रिक टन रहा। जबकि इस दौरान सेल्स वॉल्यूम 24 फीसदी की ग्रोथ के साथ 32 मीट्रिक टन पर पहुंच गया। ऐसे में अब वित्त वर्ष 2024 में 23-28 फीसदी की प्रोडक्शन ग्रोथ का टारगेट मुमकिन लग रहा है। इसके 47-49 मीट्रिक टन पर पहुंचने का लक्ष्य है। सितंबर से जनवरी के बीच लंप आयरन की कीमतें 20 फीसदी और फाइन्स आयरन की कीमतें 26 फीसदी बढ़ी हैं और ब्रोकरेज शेयरखान के मुताबिक इसका फायदा दिसंबर तिमाही में दिख सकता है। ऐसे में इसका रिजल्ट बेहतर हो सकता है।

    कंपनी को घरेलू स्तर पर स्टील की बढ़ती डिमांड का फायदा मिल सकता है। इसके पास 14 हजार करोड़ रुपये यानी मौजूदा मार्केट कैप का 22 फीसदी कैश में है जो इसे काफी बेहतर स्थिति में रख रहा है। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन टारगेट प्राइस बढ़ाकर 245 रुपये कर दिया है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Jan 06, 2024 10:15 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।