Q3 में Tata Steel की रिकॉर्ड घरेलू सेल्स, विदेशी कारोबार की ऐसी रही स्थिति

Tata Group News: टाटा ग्रुप की स्टील कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) के लिए दिसंबर तिमाही घरेलू मार्केट में सेल्स के हिसाब से अब तक की सबसे बेहतर दिसंबर तिमाही रही। कंपनी ने खुलासा किया कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में 53.2 लाख टन क्रूड स्टील का प्रोडक्शन हुआ जो सालाना और तिमाही आधार पर 6 फीसदी अधिक रहा

अपडेटेड Jan 06, 2024 पर 8:05 AM
Story continues below Advertisement

Tata Group News: टाटा ग्रुप की स्टील कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) के लिए दिसंबर तिमाही घरेलू मार्केट में सेल्स के हिसाब से अब तक की सबसे बेहतर दिसंबर तिमाही रही। टाटा स्टील ने 5 जनवरी को एक्सचेंज फाइलिंग में दिसंबर तिमाही के कारोबारी अपडेट दी। कंपनी ने खुलासा किया कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में 53.2 लाख टन क्रूड स्टील का प्रोडक्शन हुआ जो सालाना और तिमाही आधार पर 6 फीसदी अधिक रहा। वहीं नौ महीने यानी अप्रैल-दिसंबर तक की बात करें तो प्रोडक्शन सालाना आधार पर 4 फीसदी बढ़ा।

घरेलू मार्केट में डिलीवरी रिकॉर्ड लेवल में

घरेलू मार्केट में इसने 48.8 लाख टन स्टील की डिलीवरी की जो अब तक की सबसे बेहतर दिसंबर तिमाही रही। घरेलू मार्केट में अक्टूबर-दिसंबर 2023 में इसकी डिलीवरी तिमाही आधार पर 3 फीसदी और सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़ी और यह डिलीवरी भारत में स्टील की डिमांड बढ़ने के चलते उछली। अप्रैल-नवंबर के अवधि की बात करें तो टाटा स्टील की घरेलू मार्केट में डिलीवरी रिकॉर्ड लेवल पर रही और सालाना आधार पर 6 फीसदी बढ़ी।


Tata Steel के Q3 रिजल्ट की और खास बातें

अब सेगमेंटवाइज बात करें तो 'ऑटोमोटिव और स्पेशल प्रोडक्ट्स' सेगमेंट की डिलीवरी में तिमाही आधार पर करीब 8 फीसदी और सालाना आधार पर 22 फीसदी की उछाल रही। ऐसा गाड़ियों के प्रोडक्शन में मामूली गिरावट के बावजूद तीसरी तिमाही में यह रिकॉर्ड बिक्री के चलते हुआ। टाटा स्टील को अपने ऑटोमोटिव फ्लैट स्टील प्रोडक्ट्स के लिए "ग्रीनप्रो इकोलेबल" सर्टिफिकेट भी मिला।

'ब्रांडेड प्रोडक्ट्स और रिटेल' सेगमेंट में तिमाही आधार पर डिलीवरी में कुछ खास बदलाव तो नहीं हुआ। हालांकि टाटा टिस्कॉन, टाटा स्टीलियम और टाटा एस्ट्रम जैसे अहम ब्रांडों की बिक्री में उछाल के चलते सालाना आधार पर 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। दिसंबर तिमाही में टाटा टिस्कॉन की तिमाही आधार पर 10 फीसदी और सालाना आधार पर 18 फीसदी वॉल्यूम ग्रोथ रही।

Titan Q3 Update: 'मंगलसूत्र' कैंपेन से तगड़ा सपोर्ट, रेवेन्यू में 22% का उछाल

'इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स और प्रोजेक्ट्स' सेगमेंट में डिलीवरी तिमाही आधार पर 5 फीसदी और सालाना आधार पर 6 फीसदी बढ़ी। सब-सेगमेंट्स में बात करें तो इंजीनियरिंग के लिए अब तक की सबसे अच्छी तिमाही सेल्स रही।

इंडिविजुअल होम बिल्डर्स के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म टाटा स्टील आशियाना का रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में 572 करोड़ रुपये रहा। मजबूत बिक्री के चलते इसमें सालाना 38 फीसदी की उछाल रही। अप्रैल-दिसंबर 2023 अवधि की बात करें तो इस सेगमेंट में रेवेन्यू सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 1,600 करोड़ रुपये के पार चला गया।

विदेशी कारोबार में कैसी रही स्थिति

टाटा स्टील नीदरलैंड का लिक्विड स्टील प्रोडक्शन 11.7 लाख टन रहा, जबकि डिलीवरी 12.9 लाख टन रही, जो कि तिमाही आधार पर 5 फीसदी अधिक रही। सालाना आधार पर प्रोडक्शन और डिलीवरी एक ब्लास्ट भट्टी के रिलाइनिंग के चलते गिरावट आई।

वहीं दूसरी तरफ टाटा स्टील की यूनाइटेड किंगडम में स्थित इकाई का स्टील प्रोडक्शन दिसंबर तिमाही में 7.3 लाख टन रहा। ऑपरेशनल इश्यू के चलते तिमाही आधार पर इसमें मामूली गिरावट आई। इसकी डिलीवरी 6.3 लाख टन रही और यह मांग में कमी के चलते तिमाही और सालाना, दोनों आधार पर इसमें गिरावट रही।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।