Titan Q3 Update: 'मंगलसूत्र' कैंपेन से तगड़ा सपोर्ट, रेवेन्यू में 22% का उछाल

Titan Q3 Update: टाटा ग्रुप (Tata Group) की दिग्गज कंपनी टाइटन के लिए चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2023 काफी दमदार रही। कंपनी ने आज तिमाही अपडेट जारी किए और एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़ गया। इसके अलावा कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 90 नए स्टोर खोले और इन्हें मिलाकर अब ग्रुप की रिटेल मार्केट में उपस्थित 2949 स्टोर तक पहुंच गई

अपडेटेड Jan 05, 2024 पर 8:49 PM
Story continues below Advertisement
Titan Q3 Update: सबसे अधिक रेवेन्यू ग्रोथ कैरटलेन (CaratLane) की हुई जिसे नए कलेक्शन, वेडिंग गिफ्टिंग क्यूरेशंस और पहली बार लॉन्च किए गए मंगलसूत्र कैंपेन से फायदा मिला।

Titan Q3 Update: टाटा ग्रुप (Tata Group) की दिग्गज कंपनी टाइटन के लिए चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2023 काफी दमदार रही। कंपनी ने आज तिमाही अपडेट जारी किए और एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़ गया। इसके अलावा कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 90 नए स्टोर खोले और इन्हें मिलाकर अब ग्रुप की रिटेल मार्केट में उपस्थित 2949 स्टोर तक पहुंच गई। सबसे अधिक रेवेन्यू ग्रोथ कैरटलेन (CaratLane) की हुई जिसे नए कलेक्शन, वेडिंग गिफ्टिंग क्यूरेशंस और पहली बार लॉन्च किए गए मंगलसूत्र कैंपेन से फायदा मिला। अब शेयरों की बात करें तो आज तिमाही अपडेट आने के पहले इसके शेयर कमजोर हुए। टाइटन के शेयर बीएसई पर 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 3710.05 रुपये (Titan Share Price) पर बंद हुए हैं।

Titan Q3 Update की खास बातें

टाइटन का रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़ गया। वहीं इसके रिटेल स्टोर्स की संख्या 90 बढ़कर 2949 पर पहुंच गई। सेगमेंट या सब्सिडियरीवाइज बात करें तो टाइटन के ज्वैलरी सेगमेंट की सालाना ग्रोथ 23 फीसदी रही और कंपनी ने 38 नए स्टोर्स खोले और इनकी संख्या 636 पर पहुंच गई। घड़ियों और वियरेबल्स की बात करें तो इस सेगमेंट में रेवेन्यू सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़ा और स्टोर्स की संख्या 25 बढ़कर 1076 पर पहुंच गई।


प्रेमजी फैमिली ऑफिस को मिली बड़ी कामयाबी, GIFT City ने दी विदेशों में निवेश की मंजूरी

आईकेयर में रेवेन्यू 3 फीसदी कम हुआ है और कोई नया स्टोर नहीं खुला और अभी भी यह 913 स्टोर्स पर ही है। एमर्जिंग बिजनेस में इसका रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 24 फीसदी, टीसीएल (स्टैंडएलोन) में 22 फीसदी और कैरेटलेन में 31 फीसदी बढ़ा। वहीं स्टोर्स की बात करें तो एमर्जिंग बिजनेस में 11 बढ़कर 62, टीसीएल (स्टैंडएलोन) में 74 बढ़कर 2687 और कैरटलेन में 16 बढ़कर 262 पर पहुंच गया। ज्वैलरी सेगमेंट, टीसीएल (स्टैंडएलोन) और कैरटलेन में बूलियन सेल्स का आंकड़ा शामिल नहीं है।

Go First का भविष्य तय करेंगे ये दो प्रस्ताव, होने वाली है यह जरूरी बैठक

Titan के शेयरों की कैसी है स्थिति

टाइटन के शेयर आज तिमाही अपडेट आने से पहले कमजोर हुए। वहीं एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 2 फरवरी 2023 को यह एक साल के निचले स्तर ₹2,268.90 पर था। इस लेवल से करीब 11 महीने में यह 64 फीसदी से अधिक उछलकर 28 दिसंबर 2023 को 3,736.30 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। हालांकि शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस रिकॉर्ड हाई से फिलहाल यह आधे फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।