boAt IPO: ईयरफोन और वायरलेस स्पीकर जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली देश की प्रमुख ब्रांड 'बोट (boAt)' भी अब जल्द ही शेयर बाजार में एंट्री करने जा रही है। शेयर मार्केट की रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने boAt की पैरेंट कंपनी इमैजिन मार्केटिंग को अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लॉन्च करने की मंजूरी दे दी है। सेबी ने मंगलवार 2 सितंबर को जारी डॉक्यूमेंट में यह जानकारी दी।
