Get App

boAt IPO: सेबी ने बोट के आईपीओ को दी मंजूरी, ₹13000 करोड़ की हो सकती है वैल्यूएशन

boAt IPO: ईयरफोन और वायरलेस स्पीकर जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली देश की प्रमुख ब्रांड 'बोट (boAt)' भी अब जल्द ही शेयर बाजार में एंट्री करने जा रही है। शेयर मार्केट की रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने boAt की पैरेंट कंपनी इमैजिन मार्केटिंग को अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लॉन्च करने की मंजूरी दे दी है। सेबी ने मंगलवार 2 सितंबर को जारी डॉक्यूमेंट में यह जानकारी दी।

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 02, 2025 पर 2:25 PM
boAt IPO: सेबी ने बोट के आईपीओ को दी मंजूरी, ₹13000 करोड़ की हो सकती है वैल्यूएशन
boAt ने अप्रैल 2025 में गोपनीय रूप से सेबी के पास अपना IPO आवेदन जमा कराया था।

boAt IPO: ईयरफोन और वायरलेस स्पीकर जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली देश की प्रमुख ब्रांड 'बोट (boAt)' भी अब जल्द ही शेयर बाजार में एंट्री करने जा रही है। शेयर मार्केट की रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने boAt की पैरेंट कंपनी इमैजिन मार्केटिंग को अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लॉन्च करने की मंजूरी दे दी है। सेबी ने मंगलवार 2 सितंबर को जारी डॉक्यूमेंट में यह जानकारी दी।

boAt ने अप्रैल 2025 में गोपनीय रूप से सेबी के पास अपना IPO आवेदन जमा कराया था। रिपोर्टों के मुताबिक, boAt अपने आईपीओ को करीब 13,000 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

बता दें कि यह boAt का शेयर बाजार में लिस्ट होने का दूसरा प्रयास है। इससे पहले जनवरी 2022 में कंपनी ने 2,000 करोड़ रुपये का IPO लाने के आवेदन जमा कराए थे। इसमें से 900 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 1,100 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल था।

इमैजिन मार्केटिंग की शुरुआत 2013 में अमन गुप्ता और समीर मेहता ने मिलकर की थी। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में ऑडियो गियर से लेकर स्मार्ट वियरेबल्स, पर्सनल ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स और मोबाइल एक्सेसरीज तक शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें