Credit Cards

Aakash IPO: बायजूस के बोर्ड ने Aakash का आईपीओ लाने की दी मंजूरी, अगले साल होगा लॉन्च

Byju's Aakash IPO: बायजूस (Byju's) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने आकाश एजुकेशन सर्विसेस (Aakash Educational Services) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की मंजूरी दे दी है। बायजूस ने बताया कि यह IPO अगले साल यानी 2024 के मध्य में लाया जाएगा। IPO के लिए मर्चेंट बैंकर की नियुक्ति का ऐलान जल्द ही किया जाएगा

अपडेटेड Jun 05, 2023 पर 5:00 PM
Story continues below Advertisement
Byju's ने अप्रैल 2021 में 90 करोड़ की एक डील में Aakash को खरीदा था

Byju's Aakash IPO: बायजूस (Byju's) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने आकाश एजुकेशन सर्विसेस (Aakash Educational Services) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की मंजूरी दे दी है। बायजूस ने बताया कि यह IPO अगले साल यानी 2024 के मध्य में लाया जाएगा। कंपनी ने सोमवार 5 जून को जारी एक बयान में बताया कि बायजूस के बोर्ड ने इस महत्वपूर्ण कदम के लिए अपनी आधिकारिक मंजूरी दे दी है। IPO के लिए मर्चेंट बैंकर की नियुक्ति का ऐलान जल्द ही किया जाएगा, जिससे आकाश एजुकेशल सर्विसेज की अगले साल सफल लिस्टिंग सुनिश्चत की जा सके। बता दें कि पहले इस IPO को इसी साल 2023 में लाने की योजना था।

यह ऐलान ऐसे समय में किया गया है, जब बायजूस के सामने एक लोन के तिमाही ब्याज के तौर पर 4 करोड़ डॉलर (खरीब 330 करोड़ रुपये) के भुगतान की समयसीमा आ खड़ी हुई है। बायजूस ने यह लोन नवंबर 2021 में लिया था।

मनीकंट्रोल ने इससे पहले एक रिपोर्ट में बताया कि बायजूस अपनी टेस्ट प्रिपरेशन यूनिट, आकाश का इनीशियल पब्लिक ऑफर लाने की तैयारी में है। रिपोर्ट में कहा गया था कि यह IPO 3 से 4 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर आ सकता है और कंपनी आईपीओ से करीब 1 अरब डॉलर जुटाने की कोशिश करेगी।


यह भी पढ़ें- Share Market: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार दूसरे दिन तेजी, निवेशकों की ₹92,000 करोड़ बढ़ गई संपत्ति

Byju's ने बताया कि आकाश मौजूदा वित्त वर्ष (FY24) में 4,000 करोड़ रुपये के रेवेन्यू को हासिल करने की रहा है। वहीं इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) करीब 900 करोड़ रुपये के आसपास रहने का अनुमान है। बायजूस ने अप्रैल 2021 में 90 करोड़ की एक डील में आकाश को खरीदा था।

अधिग्रहण के बाद से पिछले दो सालों में बायजूस का रेवेन्यू करीब 3 गुना बढ़ चुका है। केन रिसर्च के मुताबिक, टेस्ट-प्रिपरेशन के मार्केट का आकार साल 2020 से 2025 के बीच 9.5 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान है। इसमें भी ऑनलाइन टेस्ट प्रिपरेशन सेगमेंट के 42.3 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान है। आकाश के पास फिलहाल देश भर में करीब 325 सेंटर्स हैं, जहां 4 लाख से अधिक छात्र तैयारी करते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।