Credit Cards

Canara HSBC Life Insurance IPO: केनरा बैंक की एक और ​सब्सिडियरी का इश्यू 10 अक्टूबर से

Canara HSBC Life Insurance IPO के लिए प्राइस बैंड अभी फाइनल नहीं हुआ है। SBI कैपिटल मार्केट्स, BNP पारिबा, HSBC सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), जेएम फाइनेंशियल और मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं

अपडेटेड Oct 06, 2025 पर 1:20 PM
Story continues below Advertisement
Canara HSBC Life Insurance, केनरा बैंक की सहायक कंपनी है।

Canara HSBC Life Insurance IPO: लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में केनरा बैंक की सब्सिडियरी का पब्लिक इश्यू 10 अक्टूबर को खुलने जा रहा है। यह पूरी तरह से 23.75 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। कंपनी के प्रमोटर केनरा बैंक और HSBC इंश्योरेंस (एशिया-पैसिफिक) होल्डिंग्स लिमिटेड शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे। साथ ही निवेशक पंजाब नेशनल बैंक भी शेयर बिक्री करेगा। OFS होने के चलते कंपनी को IPO से कोई कमाई नहीं होगी। पैसा शेयर बिक्री करने वालों के पास जाएगा।

IPO के लिए प्राइस बैंड अभी फाइनल नहीं हुआ है। एंकर निवेशक 9 अक्टूबर को बोली लगा सकेंगे। 14 अक्टूबर को इश्यू की क्लोजिंग के बाद अलॉटमेंट 15 अक्टूबर को फाइनल होगा। शेयर BSE, NSE पर 17 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं।

केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस, केनरा बैंक की सहायक कंपनी है। इसने अपने IPO के लिए इस साल 28 अप्रैल को SEBI के पास DRHP जमा किया था। मंजूरी सितंबर 2025 में मिली। अभी केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस में केनरा बैंक के पास 51 प्रतिशत, HSBC इंश्योरेंस (एशिया-प्रशांत) होल्डिंग्स के पास 26 प्रतिशत और पंजाब नेशनल बैंक के पास 23 प्रतिशत शेयर हैं।


Canara HSBC Life Insurance IPO का रिजर्व हिस्सा

Canara HSBC लाइफ इंश्योरेंस IPO के लिए SBI कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, BNP पारिबा, HSBC सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), जेएम फाइनेंशियल और मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स, बुक रनिंग लीड मैनेजर है। रजिस्ट्रार Kfin Technologies Ltd है। IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। Canara HSBC लाइफ इंश्योरेंस के लिस्टेड कॉम्पिटीटर्स में SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी हैं।

Tata Capital IPO: पहले दिन ही निवेशकों से मिल रहा बंपर रिस्पांस, 2 घंटे में 19% भरा, क्या आपको लगाना चाहिए पैसा?

कंपनी की वित्तीय सेहत

अप्रैल-जून 2025 तिमाही में Canara HSBC लाइफ इंश्योरेंस की इनकम 3612.81 करोड़ रुपये रही। शुद्ध मुनाफा 23.4 करोड़ रुपये रहा। यह सालाना आधार पर 25.2 प्रतिशत ज्यादा है। जून 2025 के आखिर तक एसेट्स अंडर मैनेजमेंट 43639.5 करोड़ रुपये के थे। वित्त वर्ष 2025 में शुद्ध मुनाफा 3.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 117 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 113.3 करोड़ रुपये था।

Canara Robeco AMC IPO 9 अक्टूबर से

केनरा बैंक की एक और सब्सिडियरी केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी का 1326.13 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 9 अक्टूबर को खुलेगा। एंकर निवेशक 8 अक्टूबर को बोली लगा सकेंगे। IPO की क्लोजिंग 13 अक्टूबर को होगी, जिसके बाद अलॉटमेंट 14 अक्टूबर को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 16 अक्टूबर को होने की उम्मीद है। इस AMC में केनरा बैंक और ओरिक्स कॉरपोरेशन यूरोप N.V प्रमोटर हैं। इस IPO की बाकी डिटेल जानने के लिए ​पढ़ें... Canara Robeco AMC IPO 9 अक्टूबर से, ₹1326 करोड़ जुटाने की होगी कोशिश; प्राइस बैंड हुआ तय

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।