Tata Capital IPO: देश के सबसे बड़े कारोबारी समूह टाटा ग्रुप की प्रमुख नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी टाटा कैपिटल का IPO आज, 6 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। ₹15,512 करोड़ का यह मेगा IPO पहले दिन सुबह 11:30 बजे तक 19% सब्सक्राइब हो चुका है। NSE पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, कंपनी ने 33 करोड़ शेयरों के मुकाबले करीब 6.5 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल चुकी हैं। गैर-संस्थागत निवेशकों(NII) के कोटे को 11%, रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 17% और योग्य संस्थागत खरीदार (QIB) का हिस्सा 29% सब्सक्राइब हो चुका है।
IPO से जुड़ी महत्वपूर्ण डिटेल्स
टाटा कैपिटल इस IPO के जरिए ₹15,512 करोड़ जुटा रही है। इसमें ₹6,846 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे, और बाकी ₹8,666 करोड़ के शेयर प्रमोटर्स द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से बेचे जाएंगे। Tata Sons और निवेशक इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IFC) OFS के जरिए 26.58 करोड़ शेयर बेच रहे हैं। इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड ₹310 से ₹326 तय किया गया है। यह IPO 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक खुला रहेगा। निवेशक कम से कम 46 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए ऊपरी प्राइस बैंड पर ₹14,996 का निवेश करना होगा।
ज्यादातर एनालिस्ट्स ने निवेशकों को इस इश्यू को लंबे समय के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंपनी के पास उपभोक्ता और MSME फाइनेंस को कवर करने वाला एक मजबूत और विविधतापूर्ण लेंडिंग पोर्टफोलियो है। मजबूत जोखिम प्रबंधन के साथ इसके फंडामेंटल्स अच्छे हैं। मास्टर कैपिटल सर्विसेज के अनुसार, NBFCs भारत के बढ़ते क्रेडिट बाजार का फायदा उठाने के लिए अच्छी स्थिति में हैं। टाटा कैपिटल, देश की तीसरी सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ती NBFC होने के नाते, टाटा समूह के इकोसिस्टम का लाभ उठा सकती है। हालांकि, Choice Broking ने हाई वैल्यूएशन को एक चिंता का विषय बताया है।
आईपीओ मार्केट कपर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स के मुताबिक, टाटा कैपिटल के अनलिस्टेड शेयर अपने IPO प्राइस से सिर्फ 2% प्रीमियम पर ग्रे मार्केट (GMP) में ट्रेड कर रहे हैं। यह पिछली सप्ताह के GMP की तुलना में कम है, जो निवेशकों के बीच थोड़ी सतर्कता का रुख दिखाता है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।