Canara HSBC Life IPO: केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का पब्लिक इश्यू इस साल सितंबर या अक्टूबर तक लॉन्च होने की संभावना है। IRDAI ने इस IPO को मंजूरी दे दी है। अपने आईपीओ के जरिए कंपनी ₹16,500 करोड़ का वैल्यूएशन प्राप्त करना चाहती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पब्लिक इश्यू के माध्यम से प्रमोटर ₹3,875 करोड़ से ₹4,075 करोड़ तक जुटा सकते हैं। केनरा बैंक कंपनी के शेयर बिक्री से ₹2,363 करोड़ जुटाने का लक्ष्य, वही पंजाब नेशनल बैंक करीब ₹1,630 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रख सकता है।
SEBI के अप्रूवल का है इंतजार
केनरा एचएसबीसी लाइफ ने CNBC-TV18 को बताया कि उनका ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फिलहाल SEBI के पास अप्रूवल के लिए जमा है। बता दें कि कंपनी ने इस साल की शुरुआत में अपने IPO के ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे। यह केनरा बैंक, एचएसबीसी इंश्योरेंस और पंजाब नेशनल बैंक का एक जॉइंट वेंचर है। इसमें केनरा बैंक की 51% हिस्सेदारी और HSBC ग्रुप की HSBC इंश्योरेंस की 26% हिस्सेदारी है।
नहीं होगा कोई फ्रेश इश्यू!
ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, कंपनी ने पेपर दाखिल करते समय IPO के बारे में और ज्यादा जानकारी का खुलासा नहीं किया था, लेकिन यह बताया कि इसमें शेयरों का कोई फ्रेश इश्यू शामिल नहीं होगा। रॉयटर्स द्वारा देखे गए ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, केनरा बैंक लिस्टिंग के माध्यम से 137.75 मिलियन शेयर तक बेचेगा, जबकि HSBC इंश्योरेंस (एशिया-पैसिफिक) होल्डिंग्स 4.75 मिलियन शेयर तक बेचेगी। कंपनी का एकमात्र अन्य शेयरधारक, पंजाब नेशनल बैंक, जिसके पास शेष 23% हिस्सेदारी है, 95 मिलियन शेयर तक बेचने की योजना बना रहा है।
केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में ₹113 करोड़ का कर के बाद लाभ यानी PAT दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 24.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। हालांकि, इसी अवधि में कंपनी के राजस्व में मामूली रूप से 1% की कमी देखी गई है।
बता दें कि केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एक भारतीय जीवन बीमा कंपनी है, जिसका मुख्यालय गुरुग्राम में है। इसे 2008 में स्थापित किया गया था। केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस विभिन्न प्रकार की जीवन बीमा योजनाएं प्रदान करती है, जिनमें टर्म इंश्योरेंस, बचत योजनाएं, निवेश योजनाएं और बाल योजनाएं शामिल है। टियर 1, 2 और 3 शहरों में कंपनी का एक मजबूत नेटवर्क है।