CapitalNumbers Infotech IPO: सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली कैपिटलनंबर्स इंफोटेक का पब्लिक इश्यू 20 जनवरी को खुलने जा रहा है। कंपनी ने 17 जनवरी को एंकर बुक के जरिए व्हाइटओक कैपिटल और HDFC Bank सहित 24 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से 48.19 करोड़ रुपये जुटाए। कैपिटलनंबर्स इंफोटेक ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि 263 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर एंकर इनवेस्टर्स के लिए 18,32,400 इक्विटी शेयरों का एलोकेशन फाइनल किया गया है।
