Cell Point IPO: ब्रांडेड स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी जैसे प्रोडक्ट्स की खुदरा बिक्री करने वाली दिग्गज कंपनी सेल प्वाइंट (Cell Point) का आईपीओ आज खुल गया है। इस आईपीओ में 100 रुपये के भाव पर पैसे लगा सकते हैं। वहीं ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर 12 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स और फंडामेंटल्स के आधार पर निवेश का फैसला लेना चाहिए। सब्सक्रिप्शन के लिए यह इश्यू 20 जून यानी मंगलवार तक खुला रहेगा। इश्यू और कंपनी से जुड़ी पूरी डिटेल्स नीचे दी जा रही है।
Cell Point IPO की डिटेल्स
सेल प्वाइंट के 50 करोड़ रुपये के आईपीओ में 20 जून तक पैसे लगा सकेंगे। इस इश्यू के लिए 100 रुपये का प्राइस और 1200 शेयरों का लॉट साइज फिक्स किया गया है। इश्यू के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 50.34 लाख इक्विटी शेयर जारी होंगे। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों की लिस्टिंग एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म NSE-SME पर होगी।
शेयरों का अलॉटमेंट 23 जून को फाइनल होगा और लिस्टिंग 29 जून को है। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, मौजूदा रिटेल आउलेट्स की रिपेयरिंग और रिनोवेशन के साथ नए आउटलेट्स खोलने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों की पूरा करने, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और इश्यू से जुड़े खर्चों में होगा।
Cell Point के बारे में डिटेल्स
सेल प्वाइंट (इंडिया) एपल, सैमसंग, ओप्पो, रियलमी, नोकिया, वीवो, शाओमी, रेडमी और वनप्लस के स्मार्टफोन, टैबलेट, मोबाइल एक्सेसरीज, और मोबाइल से जुड़े प्रोडक्ट्स की खुदरा बिक्री करती है। इसके अलावा यह शाओमी, रियलमी और वन प्लस जैसे विभिन्न ब्रांड के स्मार्ट टीवी जैसे कंज्यूमर ड्यूरेबल गुड्स की भी खुदरा बिक्री करती है। आंध्र प्रदेश में इसके 75 स्टोर्स हैं जिसमें से 73 लीज पर ली गई प्रॉपर्टीज पर हैं।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2020 में इसे 1.60 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो वित्त वर्ष 2021 में गिरकर 69.11 लाख रुपये पर आ गया। हालांकि फिर स्थिति सुधरी और वित्त वर्ष 2022 में इसे 1.64 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2022-23 में 5.81 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ।