Credit Cards

Ashneer Grover के 41वें जन्मदिन पर धमाका, पत्नी माधुरी ने किया बड़ा खुलासा

अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) बुधवार को 41 साल के हो गए। इस मौके पर उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर (Madhuri Jain Grover) ने उनकी फोटो साझा करते हुए बड़ा खुलासा किया है। माधुरी जैन ग्रोवर के खुलासे प्रशंसक खूब संदेश भेज रहे हैं। जानिए अश्नीर ग्रोवर से जुड़ा यह खुलासा क्या है और इसे लेकर उन्होंने क्या तैयारियां की और यूजर्स की कैसी प्रतिक्रिया रही

अपडेटेड Jun 15, 2023 पर 9:39 AM
Story continues below Advertisement
माधुरी जैन ग्रोवर (Madhuri Jain Grover) ने फोटो साझा करते हुए बड़ा खुलासा किया है कि आंत्रप्रेन्योर और बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के पूर्व जज अश्नीर ग्रोवर अब शाकाहारी हो गए हैं।

अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) बुधवार को 41 साल के हो गए। इस मौके पर उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर (Madhuri Jain Grover) ने उनकी फोटो साझा करते हुए बड़ा खुलासा किया है। माधुरी जैन ग्रोवर ने खुलासा किया है कि आंत्रप्रेन्योर और बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के पूर्व जज अश्नीर ग्रोवर अब शाकाहारी हो गए हैं। माधुरी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया कि फिट होने के बाद अब शाकाहारी होने पर अश्नीर युवा लग रहे हैं जितना कभी नहीं लगे।

अश्नीर के शाकाहारी होने की खबर तेजी से वायरल हो गई और उनके प्रशंसकों ने इसे लेकर ट्विटर पर खूब संदेश भेजे।


अशनीर ग्रोवर को मौनी रॉय की फोटो लाइक करना पड़ गया महंगा, पत्नी से मिली फटकार

शाकाहारी होने पर यूजर्स की कैसी रही प्रतिक्रिया

अश्नीर ग्रोवर के शाकाहारी होने को लेकर एक यूजर ने प्रतिक्रिया किया है, "वे कहते हैं कि उम्र महज एक संख्या है लेकिन जाहिर है कि शाकाहारी होने से कुछ अंक घट जाते हैं। शाकाहारी बनाने वाल जन्मदिन की बधाई!"

 

एक यूजर ने पूछा है कि शाकाहारी बनने का सफर कैसा रहा है और इसे लेकर कोई टिप्स भी मांग लिया है।

 

Shark के दिनों से वजन घटा रहे Ashneer Grover

अशनीर ग्रोवर तब से वजन कम करने की यात्रा पर हैं, जब से उन्हें शार्क टैंक इंडिया में "शार्क" या जज के रूप में प्रसिद्धि मिली। स्वस्थ रहने की कोशिशो में उन्हें किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा, इस पर वह कभी-कभी चर्चा भी करते थे। एक इंटरव्यू में अश्नीर ने खुलासा किया था कि पहले जिस समय वह शाम को नाश्ता करते थे, वह समय उन्होंने ​​जिम में कसरत के लिए फिक्स कर दिया।

शादी के लिए Ashneer Grover ने मांगा हाथ, ससुर ने पढ़ाया जिंदगी का पाठ, अश्नीर ग्रोवर ने की बनिया कारोबारियों की तारीफ

अश्नीर शाम 6 बजे गोलगप्पे खाने के लिए निकलते थे लेकिन अब उस समय वह कसरत करने लगे। इस साल की शुरुआत में उन्होंने मीडिया ऑर्गेनाइजेशन्स को भी कहा था कि वे उनकी पुरानी और मोटी तस्वीरों का इस्तेमाल न करें। उनका मानना है कि 15 किग्रा वजन घटाने के बाद अपनी पुरानी मोटी तस्वीरों को देखने से ज्यादा आपत्तिजनक कुछ नहीं है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।