भारतपे (BharatPe) के को-फाउंडर अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) का मानना है कि बनिया कारोबारी वास्तविक जिंदगी में जीते हैं यानी कि आने वाले समय में कितने पैसे मिलने हैं, इसकी बजाय अभी क्या स्थिति है, इसे लेकर व्यवहार करते हैं। ग्रोवर ने अपनी किताब 'Doglapan' में इसे लेकर अपनी जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है, जब उनके ससुर ने उन्हें यह पाठ पढ़ाया। ग्रोवर के मुताबिक कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) से शानदार ऑफर मिलने के बाद वह भविष्य को लेकर काफी-कुछ योजनाएं बना रहे थे लेकिन उनके ससुर ने उन्हें वर्तमान के बारे में सोचना सिखा दिया।
अश्नीर ग्रोवर ने अपनी किताब में जिक्र किया है कि वर्ष 2006 में कोटक महिंद्रा बैंक से शानदार ऑफर मिलने के बाद वह माधुरी जैन के पिता यानी अपने ससुर के पास पहुंचे थे। माधुरी जैन बनिया कारोबारी परिवार से हैं और उनके पिता ग्रोवर से उनकी शादी के खिलाफ थे। कोटक से ऑफर मिलने के बाद ग्रोवर को लगा कि अब उन्हें शादी की इजाजत मिल जाएगी। इसकी वजह ये थी कि उन्हें 8 लाख रुपये की सीटीसी के साथ 3 लाख रुपये का एश्योर्ड बोनस ऑफर हुआ था। ग्रोवर के मुताबिक जॉब ऐसी थी कि 150-200 फीसदी बोनस बनाया जा सकता था यानी कि सालाना 20 लाख रुपये की इनकम हो सकती थी।
जब ग्रोवर अपने ससुर से मिलने पहुंचे तो उन्होंने सीधे कहा कि जितने की लगी, उतने की ही बात करो यानी कि ये बोनस की संभावना वगैरह की बातें नहीं। इस छोटी सी घटना के चलते ग्रोवर ने महसूस किया कि बनिया कारोबारी कितने रियलिस्टिक हैं। ग्रोवर का कहना है कि हमें पॉजिटिव होने के लिए पढ़ाया जाता है लेकिन बनिया कारोबारी रियलिस्टिक होते हुए भी बनिया कारोबारी अपनी छाप छोड़ जाते हैं। ग्रोवर को आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए के बाद कोटक में जॉब मिली थी और आखिरकार माधुरी जैन से उनकी शादी हो गई। ग्रोवर का कहना है कि शादी के लिए उन्हें बहुत पापड़ बेलने पड़े।
लग्जरी लाइफ जीते हैं अश्नीर ग्रोवर
अश्नीर ग्रोवर दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में शुमार साउथ दिल्ली में रहते हैं। पूरी दिल्ली में सिर्फ उन्हीं के पास ग्रीन पोर्शे कार है। उनके घर में शानदार लग्जीरियस चीजें हैं। क्लासिक और एंटीक एंटीरियर्स का भी शानदार कलेक्शन है। अश्नीर ग्रोवर और उनकी पत्नी ड्रिंक नहीं करते हैं लेकिन घर में ही एक बार भी है।