Chavda Infra IPO : मॉर्गन स्टेनली, एनएवी कैपिटल और नियोमाइल ग्रोथ फंड ने एंकर बुक के जरिए आईपीओ में किया निवेश

Chavda Infra IPO : चावड़ा इंफ्रा ने एक्सचेंजों की दी गई जानकारी में बताया है कि उसने एंकर निवेशकों को 65 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 18.96 लाख इक्विटी शेयरों के आवंटन को अंतिम रूप दे दिया है। एनएवी कैपिटल और मॉर्गन स्टेनली इस आईपीओ के सबसे बड़े एंकर निवेशक रहे। इन्होंने 3.32 करोड़ रुपये और 2.99 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। 43.26 करोड़ रुपये की साइज वाला ये आईपीओ 12 सितंबर को खुलेगा

अपडेटेड Sep 12, 2023 पर 9:59 AM
Story continues below Advertisement
Chavda Infra IPO : एनएवी कैपिटल और मॉर्गन स्टेनली ने इस आईपीए में एकंर बुक के जरिए 3.32 करोड़ रुपये और 2.99 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।

Chavda Infra IPO : गुजरात स्थित कंस्ट्रक्शन कंपनी चावड़ा इंफ्रा (Chavda Infra) ने अपने आईपीओ के पेश होने से पहले 11 सितंबर को एंकर बुक के जरिए 12.32 करोड़ रुपये जुटाए हैं। मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगपुर), एनएवी कैपिटल वीसीसी - एनएवी कैपिटल इमर्जिंग स्टार फंड, एसिंट्यो इन्वेस्टमेंट फंड पीसीसी - सेल I (Acintyo Investment Fund PCC - Cell I) और नियोमाइल ग्रोथ फंड - सीरीज I जैसे बड़े निवेशकों ने एंकर बुक के जरिए कंपनी में निवेश किया है। इस आईपीए में पैसे लगाने वाले दूसरे एंकर निवेशकों में मनीवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज, राजस्थान ग्लोबल सिक्योरिटीज और एलआरएसडी सिक्योरिटीज के नाम शामिल हैं।

एनएवी कैपिटल और मॉर्गन स्टेनली सबसे बड़े एंकर निवेशक रहे

चावड़ा इंफ्रा ने एक्सचेंजों की दी गई जानकारी में बताया है कि उसने एंकर निवेशकों को 65 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 18.96 लाख इक्विटी शेयरों के आवंटन को अंतिम रूप दे दिया है। एनएवी कैपिटल और मॉर्गन स्टेनली इस आईपीओ के सबसे बड़े एंकर निवेशक रहे। इन्होंने 3.32 करोड़ रुपये और 2.99 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।


केवल 66.56 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू

43.26 करोड़ रुपये की साइज वाला ये आईपीओ 12 सितंबर को खुलेगा। आईपीओ का प्राइस बैंड 60-65 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ में केवल 66.56 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू होगा। बता दें कि चावड़ा इंफ्रा गुजरात में हाउसिंग और कमर्शियल बिल्डिंगों के निर्माण का कारोबार करती है।

इश्यू से होने वाली आय में से 27 करोड़ रुपये का इस्तेमाल फर्म द्वारा वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए और इश्यू खर्चों के लिए भी फंड का इस्तेमाल होगा। कंपनी ने मार्केट मेकर के लिए 3.36 लाख इक्विटी शेयर आरक्षित किए हैं और शेष 63.2 लाख इक्विटी शेयर हिस्सा नेट इश्यू है।

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

कुल इश्यू पोस्ट-इश्यू पेड-अप इक्विटी पूंजी का 27 फीसदी होगा। यह ऑफर 14 सितंबर को बंद हो जाएगा। मई 2023 तक चावड़ा इंफ्रा के पास लगभग 601.39 करोड़ रुपये की 26 चालू परियोजनाएं थी। जिनमें चार कमर्शियल प्रोजेक्ट, चार इंस्टीट्यूशनल प्रोजेक्ट और 18 हाउसिंग प्रोजेक्ट शामिल हैं। आईपीओ शेड्यूल के मुताबिक चावड़ा इंफ्रा के इक्विटी शेयरों में 25 सितंबर से एनएसई इमर्ज पर कारोबार शुरू होगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।