Clean Max Enviro Energy लाएगी IPO, ड्राफ्ट हुआ जमा; कितना बड़ा रहेगा इश्यू

Clean Max Enviro Energy Solutions IPO के लिए एक्सिस कैपिटल, जेपी मॉर्गन इंडिया, BNP पारिबा, HSBC सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), IIFL कैपिटल सर्विसेज, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया), BOB कैपिटल मार्केट्स और SBI कैपिटल मार्केट्स, मर्चेंट बैंकर होंगे

अपडेटेड Aug 18, 2025 पर 6:18 PM
Story continues below Advertisement
Clean Max Enviro Energy Solutions में अमेरिका स्थित ऑगमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर पार्टनर्स का भी पैसा लगा हुआ है।

Clean Max Enviro Energy Solutions IPO: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी क्लीन मैक्स एनवायरो एनर्जी सॉल्यूशंस 5200 करोड़ रुपये का IPO लाना चाहती है। कंपनी ने इसके लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। IPO में 1500 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर रहेंगे। साथ ही कंपनी के प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से 3700 करोड़ रुपये के शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। कंपनी में अमेरिका स्थित ऑगमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर पार्टनर्स का भी पैसा लगा हुआ है।

क्लीन मैक्स एनवायरो एनर्जी सॉल्यूशंस के प्रमोटर कुलदीप जैन, बीजीटीएफ वन होल्डिंग्स (DIFC) और केम्पिंक एलएलपी, OFS में 2517.8 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। निवेशक ऑगमेंट इंडिया होल्डिंग्स एलएलसी और डीएसडीजी होल्डिंग एपीएस की ओर से 1182.2 करोड़ रुपये के शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा।

प्री-IPO राउंड में जुटा सकती है 300 करोड़ रुपये


क्लीन मैक्स एनवायरो एनर्जी सॉल्यूशंस, भारत की सबसे बड़ी कमर्शियल और इंडस्ट्रियल रिन्यूएबल एनर्जी प्रोवाइडर होने का दावा करती है। कंपनी प्री-IPO राउंड में 300 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने पर विचार कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो IPO में नए शेयरों के इश्यू का साइज कम हो जाएगा। क्लीन मैक्स एनवायरो में प्रमोटर्स के पास 74.89 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी 25.11 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। ऑगमेंट इंडिया I होल्डिंग्स प्रमोटर एंटिटी के बाद कंपनी में 19.96 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ी शेयरहोल्डर है।

RSB Retail India ने IPO के लिए जमा किया ड्राफ्ट, ₹1500 करोड़ जुटाने पर है नजर

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

क्लीन मैक्स एनवायरो, नेट जीरो और डीकार्बोनाइजेशन सॉल्यूशंस देने में विशेषज्ञता रखती है। इनमें रिन्यूएबल एनर्जी की सप्लाई, विभिन्न सेक्टर्स के ग्राहकों को एनर्जी सर्विसेज और कार्बन क्रेडिट सॉल्यूशंस प्रदान करना शामिल है। IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों में से 1125 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज कम करने के​ लिए किया जाएगा। बाकी पैसे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए रहेंगे। मार्च 2025 तक कंपनी पर 8078.2 करोड़ रुपये का उधार बकाया था।

Clean Max Enviro Energy की वित्तीय स्थिति

क्लीन मैक्स एनवायरो एनर्जी सॉल्यूशंस के लिस्टेड कॉम्पिटीटर्स में ACME सोलर होल्डिंग्स, NTPC ग्रीन एनर्जी और अदाणी ग्रीन एनर्जी जैसी लिस्टेड कंपनियां शामिल हैं। कंपनी को वित्त वर्ष 2025 में 19.4 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। एक साल पहले 37.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू 7.6 प्रतिशत बढ़कर 1495.7 करोड़ रुपये हो गया।

Vikram Solar IPO: सोलर PV मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी ₹2000 करोड़ जुटाने की तैयारी में, 19 अगस्त से इस भाव पर ओपनिंग

IPO के लिए एक्सिस कैपिटल, जेपी मॉर्गन इंडिया, बीएनपी पारिबा, HSBC सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), IIFL कैपिटल सर्विसेज, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया), BOB कैपिटल मार्केट्स और SBI कैपिटल मार्केट्स, मर्चेंट बैंकर होंगे।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Ritika Singh

Ritika Singh

Tags: #IPO

First Published: Aug 18, 2025 6:08 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।