Vikram Solar IPO: सोलर PV मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी ₹2000 करोड़ जुटाने की तैयारी में, 19 अगस्त से इस भाव पर ओपनिंग

Vikram Solar IPO के लिए JM फाइनेंशियल लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर है। कंपनी नए शेयरों को जारी कर होने वाली कमाई का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर की फंडिंग के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्यू 37 प्रतिशत बढ़ा

अपडेटेड Aug 16, 2025 पर 11:11 PM
Story continues below Advertisement
Vikram Solar के शेयर BSE, NSE पर 26 अगस्त को लिस्ट हो सकते हैं।

Vikram Solar IPO: सोलर फोटोवोल्टिक (PV) मॉड्यूल बनाने वाली विक्रम सोलर का पब्लिक इश्यू 19 अगस्त को खुलने वाला है। क्लोजिंग 21 अगस्त को होगी। कंपनी का इरादा 2079.37 करोड़ रुपये जुटाने का है। IPO में 315-332 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 45 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं। इस इश्यू में 1500 करोड़ रुपये के 4.52 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। साथ ही मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से 579.37 करोड़ रुपये के 1.75 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा।

एंकर निवेशक 18 अगस्त को बोली लगाएंगे। पब्लिक इश्यू बंद होने के बाद अलॉटमेंट 22 अगस्त को फाइनल होगा। कंपनी के शेयर BSE, NSE पर 26 अगस्त को लिस्ट हो सकते हैं। IPO के लिए JM फाइनेंशियल लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर है। MUFG Intime India Pvt. Ltd. रजिस्ट्रार है।

IPO में कितना हिस्सा रिजर्व


विक्रम सोलर के प्रमोटर ग्यानेश चौधरी, ग्यानेश चौधरी फैमिली ट्रस्ट और विक्रम कैपिटल मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड हैं। IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के​ लिए रिजर्व है। कंपनी अपने पब्लिक इश्यू में नए शेयरों को जारी कर होने वाली कमाई का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर की फंडिंग के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

Vikram Solar की वित्तीय सेहत

Vikram Solar Ltd. का वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू 37 प्रतिशत बढ़कर 3459.53 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 2523.96 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 75 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 139.83 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 79.72 करोड़ रुपये था। EBITDA 23 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 492.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि एक साल पहले यह 398.58 करोड़ रुपये था।

RSB Retail India ने IPO के लिए जमा किया ड्राफ्ट, ₹1500 करोड़ जुटाने पर है नजर

investorgain.com के मुताबिक, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 332 रुपये से 63.5 रुपये या 19.13 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।

नए सप्ताह में 8 नए IPO

18 अगस्त से शुरू हो रहे सप्ताह में विक्रम सोलर समेत 8 नए IPO की ओपनिंग होने जा रही है। नए सप्ताह में पहले से खुला कोई पब्लिक इश्यू नहीं होगा। इसके अलावा 6 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली हैं। इनमें से 2 मेनबोर्ड सेगमेंट की हैं। इस बारे में डिटेल में पढ़ें...  IPOs This Week: 18 अगस्त से शुरू हफ्ते में खुलेंगे 8 नए पब्लिक इश्यू, 6 कंपनियों के शेयर होंगे लिस्ट

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Ritika Singh

Ritika Singh

Tags: #IPO

First Published: Aug 16, 2025 11:08 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।