Concord Enviro Systems-IPO: कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स के 19 दिसंबर को खुल रहे पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड का खुलासा हो गया है। इसमें 665-701 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पैसे लगाए जा सकेंगे। एंकर निवेशक 18 दिसंबर को बोली लगाएंगे और IPO 23 दिसंबर को बंद हो जाएगा। इसके बाद अलॉटमेंट 24 दिसंबर को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग 27 दिसंबर को BSE, NSE पर होगी।
