Connplex Cinemas IPO: गुजरात मुख्यालय वाली एंटरटेनमेंट कंपनी, कॉनप्लेक्स सिनेमाज (Connplex Cinemas) को स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (SME) के जरिए अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। कंपनी के शेयर की लिस्टिंग NSE ईमर्ज प्लेटफॉर्म पर होगी। कंपनी ने जनवरी 2025 में आईपीओ लाने के लिए अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) फाइल किया था। NSE Emerge ने 11 जून 2025 को इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है।
Connplex Cinemas का यह SME IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा, जिसमें 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले कुल 51 लाख नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इस पब्लिक इश्यू में कोई भी ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल नहीं है। हालांकि कंपनी ने कुल इश्यू साइज का खुलासा अभी नहीं किया है।
IPO से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल
- ₹14.79 करोड़ की राशि कॉरपोरेट ऑफिस खरीदने के लिए इस्तेमाल होगी।
- ₹24.44 करोड़ की राशि LED स्क्रीन और प्रोजेक्टर खरीदने में लगाई जाएगी।
- ₹37.63 करोड़ वर्किंग कैप्टिल पजरूरतों को पूरा करने में लगाए जाएंगे।
- बाकी राशि सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों और IPO से जुड़े खर्चों में इस्तेमाल होंगे।
Connplex Cinemas के शेयर NSE इमर्ज पर सूचीबद्ध किए जाएंगे। इस इश्यू के लिए बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है, जबकि MUFG इनटाइम इंडिया इस IPO का रजिस्ट्रार होगा।
कॉनप्लेक्स सिनेमॉज गुजरात मुख्यालय वाली कंपनी है, जो थिएटरों के विकास, फ्रेंचाइजी समझौतों, फिल्म प्रदर्शन और डिस्ट्रीब्यूशन, फूड-बेवरजेस और विज्ञापनों से कमाई करती है। कंपनी के थिएटर आधुनिक साउंड सिस्टम, हाई डेफिनिशन प्रोजेक्शन और लग्जरी रीक्लाइनर सीटिंग जैसी सुविधाओं से लैस होते हैं।
कंपनी के प्रमोटर्स अनिश तुलसीभाई पटेल और राहुल कमलेशभाई ध्यानी हैं, जिनके पास कंपनी में 100% हिस्सेदारी है। कॉनप्लेक्स सिनेमाज ने 30 सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में 40.69 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 9.60 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। इस दौरान कंपनी का EBITDA 6.19 करोड़ रुपये रहा।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।