Corona Remedies IPO: फार्मास्यूटिकल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी कोरोना रेमेडीज लिमिटेड के ₹655.37 करोड़ के IPO को बोली लगाने के दूसरे दिन निवेशकों का मजबूत समर्थन देखने को मिल रहा है। ₹1,008 से ₹1,062 प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर पेश किया गया यह इश्यू अब तक के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार 5.28 गुना सब्सक्राइब हो चुका है, जिसमें रिटेल और गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) की जबरदस्त हिस्सेदारी है।
