Deem Roll Tech IPO: स्टील और अलॉय रोल्स बनाने वाली डीम रोल टेक का आईपीओ 20 फरवरी को खुलने जा रहा है। कंपनी इस इश्यू से 29.26 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इस एसएमई आईपीओ में 22.68 लाख नए शेयर जारी होंगे और क्लोजिंग 22 फरवरी को होगी। शेयरों की लिस्टिंग एनएसई एसएमई पर 27 फरवरी को होगी। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 129 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। निवेशक 1000 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं।
फेडेक्स सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, डीम रोल टेक आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर है। बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है। आईपीओ के लिए मार्केट मेकर एसएस कॉर्पोरेट सिक्योरिटीज है।
Deem Roll Tech IPO: रिजर्व हिस्से की डिटेल
इश्यू में 50 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और बाकी 50 प्रतिशत हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए है। कंपनी के प्रमोटर ज्योति प्रसाद भट्टाचार्य और देव ज्योतिप्रसाद भट्टाचार्य हैं। वर्तमान में प्रमोटर्स की कंपनी में हिस्सेदारी 92.18 प्रतिशत है। डीम रोल टेक मई 2003 में इनकॉरपोरेट हुई थी।
वित्तीय तौर पर कितनी मजबूत Deem Roll Tech
डीम रोल टेक का ऑपरेशंस से रेवेन्यू अप्रैल-सितंबर 2023 में 63.79 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2023 में रेवेन्यू 50 करोड़ रुपये से ज्यादा दर्ज किया गया। डीम रोल टेक 10 से ज्यादा देशों में अपने प्रोडक्ट एक्सपोर्ट करती है। इन देशों में अमेरिका, जर्मनी, यूरोप, मिडिल ईस्ट, ओमान, सउदी अरब, साउथ अफ्रीका, नेपाल, बांग्लादेश शामिल हैं। कंपनी की 3 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।