Delta Autocorp IPO Subscription status: डेल्टा ऑटोकॉर्प लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। बिडिंग के अंतिम दिन तक यह इश्यू 309 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से कुल 4.58 लाख आवेदन मिले। इस पब्लिक इश्यू में 30.3 लाख शेयरों के ऑफर साइज के मुकाबले 93.63 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाई गई। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 54.60 करोड़ रुपये जुटाने का है। कंपनी Deltic ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर बनाती है।