Get App

Delta Autocorp IPO Subscription: अंतिम दिन तक 309 गुना सब्सक्राइब, लिस्टिंग पर पैसा हो सकता है डबल

Delta Autocorp IPO Subscription status final day: ग्रे मार्केट में डेल्टा ऑटोकॉर्प के आईपीओ को तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह पब्लिक इश्यू आज 125 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 255 रुपये के भाव पर होने की संभावना है

Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jan 09, 2025 पर 9:44 PM
Delta Autocorp IPO Subscription: अंतिम दिन तक 309 गुना सब्सक्राइब, लिस्टिंग पर पैसा हो सकता है डबल
Delta Autocorp IPO Subscription status: डेल्टा ऑटोकॉर्प लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।

Delta Autocorp IPO Subscription status: डेल्टा ऑटोकॉर्प लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। बिडिंग के अंतिम दिन तक यह इश्यू 309 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से कुल 4.58 लाख आवेदन मिले। इस पब्लिक इश्यू में 30.3 लाख शेयरों के ऑफर साइज के मुकाबले 93.63 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाई गई। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 54.60 करोड़ रुपये जुटाने का है। कंपनी Deltic ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर बनाती है।

सभी निवेशकों ने इस आईपीओ में काफी दिलचस्पी दिखाई। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा सबसे अधिक 625.9 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसके अलावा, ​​खुदरा निवेशकों ने अपने आवंटित कोटे का 314.5 गुना हिस्सा खरीदा। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए अलग रखा गया हिस्सा 178.2 गुना सब्सक्राइब हुआ।

Delta Autocorp IPO का लेटेस्ट GMP

ग्रे मार्केट में डेल्टा ऑटोकॉर्प के आईपीओ को तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह पब्लिक इश्यू आज 125 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 255 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 96.15 फीसदी का तगड़ा मुनाफा होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें