Dev Accelerator IPO: अलॉटमेंट हो चुका है आउट, ऐसे चेक कीजिए स्टेटस और जानिए कितना है लेटेस्ट GMP

Dev Accelerator IPO: इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी और यह कुल 37.74 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें पेश किए गए 1.31 करोड़ शेयरों के मुकाबले 49.61 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई थीं

अपडेटेड Sep 16, 2025 पर 4:19 PM
Story continues below Advertisement
Dev Accelerator का आईपीओ पूरी तरह से ₹143.35 करोड़ का फ्रेश इश्यू है

Dev Accelerator IPO: फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस ऑपरेटर Dev Accelerator के आईपीओ का अलॉटमेंट 15 सितंबर को फाइनल हो गया है। जिन निवेशकों को शेयर आवंटित किए गए हैं, उन्हें रजिस्ट्रार द्वारा इन्फॉर्म किया जा चुका है। अब सभी की निगाहें 17 सितंबर को BSE और NSE पर होने वाली लिस्टिंग पर टिकी हैं। इसके आईपीओ को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। आइए आपको बताते हैं अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का तरीका और लिस्टिंग पर कितना हो सकता है मुनाफा।

आपको बता दें कि इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी और यह कुल 37.74 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें पेश किए गए 1.31 करोड़ शेयरों के मुकाबले 49.61 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई थीं।

ऐसे चेक कीजिए अलॉटमेंट स्टेटस


1: रजिस्ट्रार की वेबसाइट से

  • सबसे पहले रजिस्ट्रार की IPO स्टेटस पेज (KFin Technologies) पर जाएं।
  • अब 'Select IPO' के ड्रॉपडाउन में से 'Dev Accelerator Limited' को चुनें।
  • इसके बाद दिए गए तीन विकल्पों में से कोई एक चुनें: एप्लीकेशन नंबर, डीमैट अकाउंट या पैन (PAN)।
  • चुना हुआ विवरण (जैसे पैन नंबर) और कैप्चा (captcha) दर्ज करें।
  • 'Submit' बटन पर क्लिक करें। आपका अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा।

2: BSE की वेबसाइट से

  • BSE की IPO अलॉटमेंट स्टेटस पेज पर जाएं।
  • 'Issue Type' में 'Equity' चुनें और 'Issue Name' के ड्रॉपडाउन में 'Dev Accelerator Ltd' चुनें।
  • अब एप्लीकेशन नंबर या पैन (PAN) दर्ज करें।
  • 'I am not a robot' कैप्चा को पूरा करें।
  • 'Search' बटन पर क्लिक करें। आपका अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा।

आईपीओ की पूरी जानकारी

Dev Accelerator का आईपीओ पूरी तरह से ₹143.35 करोड़ का एक नया इश्यू है, जिसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) कॉम्पोनेंट नहीं है। कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड ₹56 से ₹61 प्रति शेयर तय किया था। निवेशकों को न्यूनतम 235 शेयरों के लॉट साइज में बोली लगाने का मौका मिला था। आईपीओ से मिलने वाली राशि का उपयोग आगामी केंद्रों में पूंजीगत खर्च, कुछ कर्जों के पुनर्भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

लिस्टिंग पर क्या है उम्मीद?

आईपीओ मार्केट के जानकारों के मुताबिक, Dev Accelerator के शेयर फिलहाल ग्रे मार्केट में ₹6 के प्रीमियम (GMP) पर कारोबार कर रहे है, जो ₹61 के ऊपरी प्राइस बैंड के मुकाबले लगभग 9.84% है। यह GMP निवेशकों के लिए मामूली लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Sep 16, 2025 4:19 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।