Get App

Dodla Diary का IPO 45.62 गुना तो KIMS का आईपीओ 3.86 गुना सब्सक्राइब, क्या प्रीमियम पर होगी इनकी लिस्टिंग?

रिटेल इंवेस्टर्स ने Dodla Dairy के IPO को जमकर सब्सक्राइब किया, वहीं KIMS के आईपीओ को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 19, 2021 पर 10:59 AM
Dodla Diary का IPO 45.62 गुना तो KIMS का आईपीओ 3.86 गुना सब्सक्राइब, क्या प्रीमियम पर होगी इनकी लिस्टिंग?

दक्षिण भारतीय डेयरी कंपनी डोडला डेयरी (Dodla Dairy) और आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की सबसे बड़ी कॉर्पोरेट हेल्थकेयर ग्रुप कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (Krishna Institute of Medical Sciences- KIMS) के IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। निवेशकों ने पब्लिक इश्यू के अंतिम दिन इन दोनों कंपनियों के के IPO को जमकर सब्सक्राइब किया।

Dodla Dairy का आईपीओ जहां अपने इश्यू साइज से 45.62 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, KIMS का आईपीओ अपने इश्यू साइज से 3.86 गुना सब्सक्राइब हुआ। Dodla Dairy ने इस IPO में 85,07,569 इक्विटी शेयर जारी किए थे, लेकिन कंपनी को 38,80,96,590इक्विटी शेयर्स के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

India Pesticides का IPO 23 जून को लॉन्च होगा, इश्यू प्राइस 290-296 रुपये के प्राइस बैंड में फिक्स

Dodla Dairy को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIP) के लिए रिजर्व पोर्शन 84.88 सब्सक्राइब हुआ, वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने इसे 73.26 गुना सब्सक्राइब किया। जबकि इस IPO को रिटेल इंवेस्टर्स ने 11.34 गुना सब्सक्राइब किया। कंपनी इस IPO के जरिये 520 करोड़ रुपये जुटेगी। इसके लिए शेयर का इश्यू प्राइस 421-428 रुपये के प्राइस बैंड में रखा गया है।

वहीं, हॉस्पिटल चेन कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (KIMS) का आईपीओ 3.86 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी 2144 करोड़ रुपये जुटाने के लिए यह IPO लाई है। KIMS ने इस आईपीओ के लिए 1,44,13,073 जारी किए थे, लेकिन इसे 5,56,59,762 इक्विटी शेयर के लिए बोलियां मिली हैं।

ग्लेनमार्क की API शाखा Glenmark Life Sciences का IPO जुलाई तक मुमकिन

KIMS के आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIP) के लिए रिजर्व पोर्शन 5.26 गुना सब्सक्राइब हुआ, वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने इसे 1.89 गुना सब्सक्राइब किया। इस IPO को सबसे ज्यादा 2.90 गुना रिटेल इंवेस्टर्स ने सब्सक्राइब किया है।

जबकि, कंपनी के स्टाफ के लिए रिजर्व पोर्शन 1.06 गुना सब्सक्राइब हुआ। इस IPO का प्राइस बैंड 815 से 825 रुपये के बीच है। जबकि हॉस्पिटल के स्टाफ को इश्यू प्राइस में प्रति शेयर 40 रुपये डिस्काउंट दिया गया है। इस IPO का लॉट साइज 18 शेयर का है। दोनों कंपनियां अगले हफ्ते स्टॉक मार्केट में लिस्ट होंगी।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें