Doms Industries IPO : रिटेल निवेशकों ने संभाला मोर्चा, पहले दिन ही 5.71 गुना सब्सक्राइब

कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 20 दिसंबर को होने की संभावना है। वहीं, सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 18 दिसंबर को होने की उम्मीद है। जेएम फाइनेंशियल, BNP पारिबा, ICICI Securities और IIFL सिक्योरिटीज इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है

अपडेटेड Dec 13, 2023 पर 9:05 PM
Story continues below Advertisement
Doms Industries IPO को आज 13 दिसंबर को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है।

Doms Industries IPO : पेंसिल और स्टेशनरी सामान बनाने वाली कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज के आईपीओ को आज 13 दिसंबर को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है। यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के पहले दिन ही 5.71 गुना सब्सक्राइब हो गया है। NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक डोम्स इंडस्ट्रीज की तरफ से 88,37,407 शेयरों के ऑफर के मुकाबले 5,04,55,458 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं। इस तरह इश्यू के पहले ही दिन आईपीओ को 5.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिल गया।

सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशलन बायर्स - 6 फीसदी

नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स - 7.96 गुना


रिटेल इनवेस्टर्स - 19.17 गुना

टोटल - 5.72 गुना

(13 Dec 2023 | 05:00:00 PM)

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

निवेशकों के पास इसमें 15 दिसंबर तक निवेश का मौका होगा। कंपनी ने इसके लिए 750-790 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी इश्यू के जरिए 1200 करोड़ रुपये जुटाएगी। Doms Industries के आईपीओ के तहत 350 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा, 850 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जा रही है।

कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 20 दिसंबर को होने की संभावना है। वहीं, सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 18 दिसंबर को होने की उम्मीद है। जेएम फाइनेंशियल, BNP पारिबा, ICICI Securities और IIFL सिक्योरिटीज इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है।

कब हो सकती है लिस्टिंग

डोम्स इंडस्ट्रीज अनिवार्य रूप से T+3 टाइमलाइन में शेयर बाजार में डेब्यू करने वाली पहली कंपनी होगी। SEBI ने 1 दिसंबर, 2023 से IPO लॉन्च करने वाली कंपनियों को पिछले T+6 फॉर्मेट के बजाय T+3 टाइमलाइन पर शिफ्ट होने का निर्देश दिया था। आईपीओ क्लोज होने के बाद डोम्स इंडस्ट्रीज के शेयरों का अलॉटमेंट 18 दिसंबर को और शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 20 दिसंबर को हो सकती है। जेएम फाइनेंशियल, BNP पारिबा, ICICI Securities और IIFL सिक्योरिटीज इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।