Credit Cards

Durlax Top Surface IPO: 19 जून को खुलेगा 41 करोड़ का आईपीओ, ग्रे मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेत

Durlax Top Surface IPO: 28.56 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू में से कंपनी की योजना 17.50 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए और 6 करोड़ रुपये सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करने की है। ग्रे मार्केट की बात करें तो इस आईपीओ को मजबूत रिस्पॉन्स मिल रहा है

अपडेटेड Jun 18, 2024 पर 5:24 PM
Story continues below Advertisement
सॉलिड सरफेस निर्माता डर्लैक्स टॉप सरफेस का आईपीओ कल यानी 19 जून को खुलने वाला है।

सॉलिड सरफेस निर्माता डर्लैक्स टॉप सरफेस का आईपीओ कल यानी 19 जून को खुलने वाला है। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 21 जून तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 40.80 करोड़ रुपये जुटाने का है। कंपनी ने इश्यू के लिए 65-68 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है। इस आईपीओ के तहत 28.56 करोड़ रुपये तक के 42 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे। इसके अलावा, 12.24 करोड़ रुपये तक के 18 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत होगी।

Durlax Top Surface IPO से जुड़ी डिटेल

डर्लैक्स टॉप सरफेस (Durlax Top Surface) एक दशक से अधिक समय से सॉलिड सरफेस के बिजनेस में है। इसके शेयरों की लिस्टिंग नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के NSE इमर्ज प्लेटफॉर्म पर होगी। निवेशक कम से कम 2,000 शेयरों और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। रिटेल निवेशकों को इसमें कम से कम 136,000 रुपये का निवेश करना होगा।


28.56 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू में से कंपनी की योजना 17.50 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए और 6 करोड़ रुपये सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करने की है। सब्सक्रिप्शन बंद होने के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 24 जून को होने की उम्मीद है। वहीं, रिफंड की प्रक्रिया 25 जून से शुरू हो जाएगी। इसके अलावा, लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 26 जून तय की गई है।

श्रवण सुथार और ललित सुथार सहित प्रमोटरों के पास कंपनी में लगभग 95 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास लगभग 5 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी ने कहा, "प्रमोटर की प्री-इश्यू हिस्सेदारी 95.44 फीसदी है, जो इश्यू के बाद 60.35 फीसदी हो जाएगी।" प्रमोटर श्रवण कुमार, जिनके पास 66.94 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी या 83,01,399 लाख शेयर हैं, ओएफएस रूट के जरिए 18 लाख शेयर बेच रहे हैं।

Durlax Top Surface IPO: ग्रे मार्केट का लेटेस्ट अपडेट

ग्रे मार्केट की बात करें तो इसमें डर्लैक्स टॉप सरफेस के आईपीओ को मजबूत रिस्पॉन्स मिल रहा है। आईपीओ खुलने से एक दिन पहले यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में 25 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 93 रुपये के भाव पर हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 37 फीसदी का तगड़ा मुनाफा होगा।

Durlax Top Surface के बारे में

2010 में स्थापित डर्लैक्स टॉप सरफेस लिमिटेड सॉलिड सरफेस मैटेरियल बनाती है। कंपनी के दो ब्रांड हैं, लक्सर और एस्पीरॉन। गुजरात स्थित कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 90.84 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 5.05 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। एक्सपर्ट ग्लोबल कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।