Credit Cards

Electronics Mart IPO: आज होगी लिस्टिंग, निवेशकों को पहले ही दिन हो सकता है 50% तक प्रॉफिट

Electronics Mart IPO: एनालिस्ट्स ने बताया कि सेंकेडरी मार्केट में अस्थिरता के बावजूद, ग्रे मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के शेयर इस समय करीब 50 फीसदी प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं

अपडेटेड Oct 17, 2022 पर 4:31 AM
Story continues below Advertisement
Electronic Maer तेजी से बढ़ती हुई कंज्यूमर ड्यूरेबल और इलेक्ट्रिक रिटेलर है. दूसरी समकक्ष कंपनियों की तुलना में इसका वैल्यूएशन वाजिब है

Electronics Mart India IPO: इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के शेयरों की लिस्टिंग आज 17 अक्टूबर को हो रही है। यह देश की सबसे बड़ी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर्स है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के IPO की दमदार सब्सक्रिप्शन को देखते हुए इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि  Electronics Mart India के IPO की लिस्टिंग बंपर होने वाली है। एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि निवेशकों को डबल डिजिट में कमाई हो सकती है।

Electronics Mart के IPO का सब्सक्रिप्शन कैसा रहा?

Electronics Mart के इश्यू को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। यह करीब 72 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी ने IPO के तहत अपने शेयरों को 59 रुपये के भाव पर जारी किया था। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना था कि कंपनी के इश्यू के बेहतर वैल्यूशन, तगड़े कॉम्पिटीशन, मजबूत वित्तीय सेहत और इंडस्ट्री के मजबूत ग्रोथ की संभावना को देखते हुए इस इश्यू के प्रीमियम पर लिस्ट होने की उम्मीद है। एक अनुमान के मुताबिक, इसके शेयर इश्यू प्राइस से करीब 35 से 45% ऊपर लिस्ट हो सकते हैं।


Electronics Mart कितना जुटाएगी फंड?

Electronics Mart ने अपने IPO के जरिए कुल 500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी इस पैसे का इस्तेमाल अपने विस्तार, नए स्टोर और गोदाम खोलने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और कर्ज चुकाने में करेगी।

Tracxn Technologies IPO: इस दिन शेयरों का होगा अलॉटमेंट, लिस्टिंग से पहले जानिए ग्रे मार्केट से क्या मिल रहा संकेत?

Electronics Mart का इश्यू प्राइस क्या था?

कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 56-59 रुपये प्रति शेयर रखा था और इसे 71.93 गुना सब्सक्राइब किया गया था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने अपने कोटे का 169.54 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) ने 63.59 गुना और रिटेल निवेशकों ने अपने आरक्षित शेयरों का करीब 19.71 गुना बोली लगाई।

Electronics Mart: क्या है एक्सपर्ट्स की राय?

Mehta Equities के सीनियर रिसर्च वाइस-प्रेसिडेंट प्रशांत तापसे ने बताया, "शेयर बाजार में ठीक-ठाक सेंटीमेंट के साथ, इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया अपने इश्यू प्राइस पर एक मजबूत प्रीमियम के साथ लिस्टिंग का संकेत दे रही है। IPO को सभी तरह के निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी, जिसे देखते हुए हम इसके 80 से 85 रुपये के स्तर लिस्ट होने की उम्मीद है।" उन्होंने कहा, "IPO के ऊपरी प्राइस बैंड के आधार पर यह करीब 36 से 44 फीसदी अधिक प्रीमियम है।"

उन्होंने कहा कि यह एक तेजी से बढ़ती हुई कंज्यूमर ड्यूरेबल और इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर और इसकी समकक्ष कंपनियों की तुलना में इसका वैल्यूएशन काफी वाजिब है। साथ ही यह बेहद कॉम्पिटीशन वाले सेक्टर में इसका बिजनेस मॉडल लगातार मुनाफा दे रहा है और इन्हें देखते हुए इसके प्रीमियम पर लिस्ट होना तर्कसंगत लगता है।

एनालिस्ट्स ने बताया कि सेंकेडरी मार्केट में अस्थिरता के बावजूद, ग्रे मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के शेयर इस समय करीब 50 फीसदी प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं।

क्या करती है Electronics Mart?

इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया की शुरुआत पवन कुमार बजाज और करन बजाज ने की थी। इसके 36 शहरों/नगरों में 112 स्टोर हैं जिसमें से अधिकतर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और एनसीआर में हैं। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में ऑपरेशंस से 4349.32 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था जबकि एक वित्त वर्ष पहले यह आंकड़ा 3201.88 करोड़ रुपये था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।