Credit Cards

Tracxn Technologies IPO: इस दिन शेयरों का होगा अलॉटमेंट, लिस्टिंग से पहले जानिए ग्रे मार्केट से क्या मिल रहा संकेत?

ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज (Tracxn Technologies) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) बुधवार 12 अक्टूबर को बंद हो गया और इसे कुल 2.01 गुना अधिक बोली मिली

अपडेटेड Oct 13, 2022 पर 7:19 PM
Story continues below Advertisement
Tracxn Technologies के शेयरों का अलॉटमेंट 17 अक्टूबर को होगा

ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज (Tracxn Technologies) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) बुधवार 12 अक्टूबर को बंद हो गया और इसे कुल 2.01 गुना अधिक बोली मिली। यह इस साल का 22वां IPO है।

रिटेल निवेशकों और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) से मिली अच्छी प्रतिक्रिया के चलते ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज के IPO को पूरा भरने में मदद मिली, जिन्होंने अपने हिस्से के शेयरों के लिए क्रमश: 4.87 गुना और 1.66 गुना अधिक बोली लगाई। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) ने अपने हिस्से के सिर्फ 80 फीसदी शेयर सब्सक्राइब किए।

कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 17 अक्टूबर को होगा। जिन निवेशकों ने Tracxn Technologies के शेयरों के लिए बोली लगाई है, वह अलॉटमेंट की स्थिति को BSE की वेबसाइट या फिर IPO रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। उसके लिए उन्हें चार आसान स्टेप्स का पालन करना होगा।


BSE की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस-

1. अपने मोबाइल या कंप्यूटर में दिए गए लिंक को खोलें- https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx

2. फिर इश्यू टाइप में 'equity' पर टिक करें और इश्यू नेम में 'ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड' को चुनें

3. फिर अपना एप्लिकेशन नंबर या PAN नंबर डालें

4. 'I'm not a robot' लिखे चेक बॉक्स पर टिक करें और सर्च बटन को दबाएं

यह भी पढ़ें- Ugar Sugars : इस शुगर स्टॉक ने एक साल में दिया 160% रिटर्न, अब फिर इस वजह से भर रहा उड़ान

IPO रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस-

1. IPO रजिस्ट्रार की वेबसाइट के जरिए अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://linkintime.co.in/mipo/ipoallotment.html

2. कंपनी के नाम में 'ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड' को चुनें

3. अपना पैन नंबर, एप्लिकेशन नंबर या DP क्लाइंट आईडी को भरें

4. अंत में सर्च बटन पर क्लिक करें और आपका अलॉटमेंट स्टेटस आपके सामने आ जाएगा

जिन निवेशकों को कोई शेयर अलॉट नहीं होगा, कंपनी 18 अक्टूबर तक उनके खाते में पैसे वापस रिफंड कर देगी। वहीं जिन निवेशकों को शेयर अलॉट होंगे, उनके डीमैट खाते में 19 अक्टूबर तक सेयर क्रेडिट होंगे।

कंपनी 18 अक्टूबर तक रिफंड बैंक खातों में जमा कर देगी और इक्विटी शेयरों को 19 अक्टूबर तक डीमैट खातों में जमा कर दिया जाएगा। Tracxn Technologies के शेयर 20 अक्टूबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।

Tracxn Technologies ने 10 अक्टूबर को 75-80 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ अपना 309 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू लॉन्च किया था। यह पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) था।

क्या चल रहा है GMP?

एनालिस्ट्स ने बताया कि कमजोर सब्सक्रिप्शन और शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के चलते Tracxn Technologies के शेयर ग्रे मार्केट में 1 से 5 फीसदी के डिस्काउंट पर कारोबार कर रहे हैं। हालांकि स्टॉक मार्केट के जानकारों का कहना है कि किसी भी आईपीओ के बारे में एक ठोस राय बनाने के लिए निवेशकों को ग्रे मार्केट प्रीमियम को नहीं देखना चाहिए। असलियत में कंपनी की वित्तीय सेहत ही उसकी सही तस्वीर बताती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।