Enviro Infra Engineers IPO: एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स ने एंकर निवेशकों से 194.7 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। कंपनी ने यह रकम आज 21 नवंबर को आईपीओ खुलने से एक दिन पहले जुटाई है। दिल्ली स्थित कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसने 148 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर एंकर निवेशकों को 1.31 करोड़ इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। कंपनी ने पब्लिक इश्यू के लिए 140-148 रुपये प्रति शेयर का प्राइस तय किया है। यह आईपीओ 22 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशकों के पास इसमें 26 नवंबर तक निवेश का मौका रहेगा।
Enviro Infra Engineers में इन एंकर निवेशकों ने किया निवेश
एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के आईपीओ में क्वांट म्यूचुअल फंड सबसे बड़ा एंकर निवेशक है, जिसने 16.98 लाख शेयरों के लिए 25 करोड़ रुपये का निवेश किया। इसके बाद मोतीलाल ओसवाल MF है जिसने 20 करोड़ रुपये के 13.51 लाख शेयर खरीदे।
सुनील सिंघानिया के अबक्कस डायवर्सिफाइड अल्फा फंड, एलआईसी म्यूचुअल फंड, सिंगुलैरिटी इक्विटी फंड, फिनएवेन्यू कैपिटल ट्रस्ट, नुवामा, एनएवी कैपिटल वीसीसी, स्मार्ट होराइजन ऑपर्च्युनिटी फंड और विजित ग्रोथ फंड ने भी एंकर बुक के जरिए कंपनी में निवेश किया। एनवायरो इंफ्रा ने कहा, "एंकर निवेशकों को आवंटित कुल 1.31 करोड़ इक्विटी शेयरों में से 40.5 लाख शेयर कुल छह स्कीम के जरिए 3 घरेलू म्यूचुअल फंडों को आवंटित किए गए।"
Enviro Infra Engineers IPO से जुड़ी डिटेल
एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के आईपीओ के तहत 3.87 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, सेलिंग शेयरहोल्डर्स (प्रमोटर्स) द्वारा 52.68 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी। वर्तमान में, इसमें प्रमोटरों की हिस्सेदारी 93 फीसदी से अधिक है। अपर प्राइस बैंड पर आईपीओ का मूल्य 650 करोड़ रुपये है, जिससे कंपनी का मार्केट कैप लगभग 2600 करोड़ रुपये हो जाएगा।
दिल्ली में जैन फैमिली द्वारा प्रमोटेड इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए 1 लाख इक्विटी शेयर अलग रखे हैं। इसके अलावा, नेट इश्यू साइज आकार का आधा हिस्सा (कर्मचारी हिस्से को छोड़कर) क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और शेष 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है।
Enviro Infra Engineers का कोराबार
एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स गवर्नमेंट अथॉरिटी/बॉडी के लिए वाटर और वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स और वाटर सप्लाई स्कीम प्रोजेक्ट के डिजाइन, निर्माण, संचालन और रखरखाव में लगी हुई है। पिछले सात वर्षों में कंपनी ने पूरे भारत में 28 ऐसे प्रोजेक्ट्स डेवलप किए हैं। जून 2024 तक इसके पास 1906.3 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है, जिसमें 21 चालू वाटर और वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और वाटर सप्लाई स्कीम प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।
फाइनेंशियल की बात करें तो वित्त वर्ष 2024 में एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का नेट प्रॉफिट बढ़कर 110.5 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 55 करोड़ रुपये से 101 फीसदी अधिक है। इस अवधि के दौरान कंपनी का रेवेन्यू राजस्व 338.1 करोड़ रुपये से 115.6 फीसदी बढ़कर 728.9 करोड़ रुपये हो गया। जून 2024 को समाप्त तीन महीने की अवधि में मुनाफा 205.6 करोड़ रुपये के रेवेन्यू पर 30.8 करोड़ रुपये रहा।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।