Get App

Enviro Infra Engineers IPO: प्रति शेयर 140-148 रुपये का प्राइस बैंड तय, 22 नवंबर को खुलने वाला है इश्यू

Enviro Infra Engineers IPO: एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के आईपीओ के तहत 3.87 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, सेलिंग शेयरहोल्डर्स (प्रमोटर्स) द्वारा 52.68 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी। वर्तमान में, इसमें प्रमोटरों की हिस्सेदारी 93 फीसदी से अधिक है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 18, 2024 पर 9:47 PM
Enviro Infra Engineers IPO: प्रति शेयर 140-148 रुपये का प्राइस बैंड तय, 22 नवंबर को खुलने वाला है इश्यू
Enviro Infra Engineers IPO: एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स ने आज 18 नवंबर को अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है

Enviro Infra Engineers IPO: एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स ने आज 18 नवंबर को अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने पब्लिक इश्यू के लिए 140-148 रुपये प्रति शेयर का प्राइस तय किया है। यह आईपीओ 22 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशकों के पास इसमें 26 नवंबर तक निवेश का मौका रहेगा। इसके अलावा, एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 21 नवंबर को एक दिन के लिए खुलेगा।

Enviro Infra Engineers IPO से जुड़ी डिटेल

एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के आईपीओ के तहत 3.87 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, सेलिंग शेयरहोल्डर्स (प्रमोटर्स) द्वारा 52.68 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी। वर्तमान में, इसमें प्रमोटरों की हिस्सेदारी 93 फीसदी से अधिक है। अपर प्राइस बैंड पर आईपीओ का मूल्य 650 करोड़ रुपये है, जिससे कंपनी का मार्केट कैप लगभग 2600 करोड़ रुपये हो जाएगा।

दिल्ली में जैन फैमिली द्वारा प्रमोटेड इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए 1 लाख इक्विटी शेयर अलग रखे हैं। इसके अलावा, नेट इश्यू साइज आकार का आधा हिस्सा (कर्मचारी हिस्से को छोड़कर) क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और शेष 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें