EPACK Durable IPO : 19 जनवरी को खुलेगा 640 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड, लॉट साइज, रिस्क फैक्टर्स समेत तमाम डिटेल

EPACK Durable IPO : आईपीओ शेड्यूल के अनुसार सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 24 जनवरी को किया जाएगा। वहीं, सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 25 जनवरी को शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। वहीं, कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 29 जनवरी को NSE और BSE पर होने की संभावना है

अपडेटेड Jan 16, 2024 पर 7:08 PM
Story continues below Advertisement
EPACK Durable IPO : ईपैक ड्यूरेबल का आईपीओ 19 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है।

EPACK Durable IPO : ईपैक ड्यूरेबल का आईपीओ 19 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी इश्यू के जरिए 640.05 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इस आईपीओ के तहत 1.73 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, करीब एक करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी। निवेशकों के पास इसमें 23 जनवरी तक निवेश का मौका होगा। कंपनी ने इसके लिए 218-230 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।

IPO से जुड़ी डिटेल

EPACK Durable के आईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपये मूल्य के 1.73 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 240.05 करोड़ रुपये मूल्य के 1.04 करोड़ शेयरों की बिक्री OFS के तहत की जाएगी। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 18 जनवरी को एक दिन के लिए खुलेगा।


निवेशक कम से कम 65 इक्विटी शेयरों और उसके बाद इसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। इसमें रिटेल निवेशकों को लोवर प्राइस बैंड के हिसाब से कम से कम 14,170 रुपये का निवेश करना होगा। वहीं, अपर प्राइस बैंड पर बोली राशि बढ़कर 14,950 रुपये हो जाएगी।

आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर एक्सिस कैपिटल, डैम कैपिटल एडवाइजर्स और ICICI सिक्योरिटीज हैं जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज रजिस्ट्रार हैं। कंपनी के प्रमोटर बजरंग बोथरा, लक्ष्मी पाट बोथरा, संजय सिंघानिया और अजय डीडी सिंघानिया हैं।

EPACK Durable IPO : कहां होगा फंड का इस्तेमाल

EPACK ड्यूरेबल ने कैपिटल एक्सपेंडिचर से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए फंड के इस्तेमाल की योजना बनाई है। इसके तहत कंपनी भिवाड़ी, राजस्थान और श्री सिटी, आंध्र प्रदेश में मैन्युफैक्चरिंग कैपिसिटी स्थापित करेगी। इसके अलावा, भिवाड़ी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए इक्विपमेंट खरीदने की भी योजना है। कंपनी कर्ज के भुगतान में भी फंड का इस्तेमाल करेगी। इसके अलावा, शेष धनराशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

EPACK Durable IPO : जरूरी डेट्स

आईपीओ शेड्यूल के अनुसार सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 24 जनवरी को किया जाएगा। वहीं, सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 25 जनवरी को शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। वहीं, कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 29 जनवरी को NSE और BSE पर होने की संभावना है।

EPACK Durable IPO : ये हैं रिस्क फैक्टर्स

रेवेन्यू का अधिकांश हिस्सा कंपनी के टॉप 5 कस्टमर्स से आता है। FY22 में इन 5 कस्टमर्स का कंपनी के कुल रेवेन्यू में योगदान 76.82 फीसदी था, जो कि FY23 में बढ़कर 82.66 फीसदी हो गया। 30 सितंबर 2023 तक कंपनी पर कुल 3,69.57 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया था। कंपनी कुछ रॉ मटेरियल चीन से आयात करती है और राज्य सरकार या केंद्र सरकार से किसी भी तरह के प्रतिबंध का बिजनेस पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।

EPACK Durable और इसका फाइनेंशियल

EPACK Durable रूम एयर कंडीशनर (RAC) का एक ओरिजनल डिजाइन मैन्युफैक्चरर (ODM) है। कंपनी शीट मेटल पार्ट्स, इंजेक्शन मोल्डेड पार्ट्स, क्रॉस-फ्लो फैन और PCBA कंपोनेंट्स भी बनाती है, जिसका इस्तेमाल RAC के प्रोडक्शन में होता है।

बोथरा और सिंघानिया प्रमोटेड कंपनी ने पिछले वर्षों में अच्छा वित्तीय प्रदर्शन किया है, लेकिन हायर इनपुट कॉस्ट के कारण ऑपरेटिंग मार्जिन पर दबाव है। FY23 में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 83.4 फीसदी बढ़कर 32 करोड़ रुपये हो गया। इसी अवधि के दौरान ऑपरेशन से रेवेन्यू 66.5 फीसदी बढ़कर 1,539 करोड़ रुपये हो गया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।