Credit Cards

Fabindia ने 4000 करोड़ का IPO लिया वापस, बाजार की मौजूदा हालत के बीच कंपनी का फैसला

Fabindia ने आईपीओ से पीछे हटने का ऐलान किया है। फैबइंडिया इस आईपीओ के ज़रिए 4000 करोड़ रुपये (482.43 मिलियन डॉलर) जुटाना चाहती थी। हालांकि, शेयर बाजार में उठापटक को देखते हुए अब कंपनी ने फिलहाल आईपीओ नहीं लाने का निर्णय लिया है

अपडेटेड Feb 27, 2023 पर 3:00 PM
Story continues below Advertisement
भारत की अपैरल रिटेल कंपनी फैबइंडिया (Fabindia) ने अपने आईपीओ की योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।

Fabindia IPO : भारत की अपैरल रिटेल कंपनी फैबइंडिया (Fabindia) ने अपने आईपीओ की योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव को देखते हुए कंपनी ने आईपीओ से पीछे हटने का ऐलान किया है। बता दें कि फैबइंडिया इस आईपीओ के ज़रिए 4000 करोड़ रुपये (482.43 मिलियन डॉलर) जुटाना चाहती थी। हालांकि, शेयर बाजार में उठापटक को देखते हुए अब कंपनी ने फिलहाल आईपीओ नहीं लाने का निर्णय लिया है।

फैबइंडिया की लिस्टेड प्रतिद्वंद्वी कंपनियों में वेदांत फैशन, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल और अरविंद फैशन शामिल हैं, जिनमें इस साल अब तक 14% -21% तक की गिरावट आ चुकी है।

कंपनी ने क्या कहा?


फैबइंडिया आईपीओ से पीछे हटने वाली नई कंपनी बन गई है। फैबइंडिया ने आज सोमवार को एक बयान में कहा, "आईपीओ वापस लेने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि बाजार की मौजूदा स्थिति लिस्टिंग के लिए अनुकूल नहीं दिख रही थी।"

इस आईपीओ के तहत 500 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाने की योजना थी। वहीं, मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 2.51 करोड़ शेयरों की बिक्री की जानी थी। कंपनी इस फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और नॉन-कनर्टिबल डिबेंचर को भुनाने के लिए करना चाहती थी।

कंपनी ने कहा, "आईपीओ वापसी के बाद अब फैबइंडिया लिक्विडिटी के अन्य विकल्पों पर विचार कर सकती है। कंपनी भविष्य में आईपीओ लाने पर फिर से विचार कर सकती है। हालांकि यह ग्रोथ कैपिटल की जरूरत और मार्केट की स्थिति पर निर्भर करेगा।"

इन कंपनियों ने भी वापस लिया आईपीओ

शेयर बाजार में जारी उठापटक के बीच कुछ अन्य कंपनियों ने भी आईपीओ से पीछे हटने का फैसला किया है। इसके पहले ज्वैलरी रिटेलर Joyalukkas, ई-कॉमर्स फर्म Snapdeal और वियरेबल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी boAt ने भी अपना आईपीओ वापस लिया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।