फिनटेक कंपनी जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज (Zaggle Prepaid Ocean Services) आईपीओ के जरिए पैसे जुटाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसके लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास शुरुआती कागजात ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल कर दिया है। सेबी के पास दाखिल मसौदे के मुताबिक इस आईपीओ के तहत नए शेयर भी जारी होंगे और मौजूदा शेयरधारक, प्रमोटर्स और निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के जरिए शेयरों की बिक्री करेंगे। इस इश्यू के तहत 490 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी होंगे और 1.05 करोड़ शेयरों की ओएफएस विंडो के तहत बिक्री होगी।
फिनटेक कंपनी जैगल आईपीओ के तहत 490 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। वहीं प्रमोटर्स राज पी नारायणम और अविनाश रमेश गोडखिंडी; निवेशक वेंचरईस्ट प्रोएक्टिव फंड एलएलसी, जीकेएफएप वेंचर्स, वेंचरईस्ट सेडको प्रोएक्टिव फंड एलएलसी और वेंचरईस्ट ट्रस्टी कंपनी ओएफएस के तहत 1.05 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे।
नए शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी अधिग्रहण और विस्तार, तकनीक और प्रोडक्ट्स के डेवलपमेंट, कर्ज चुकता करने, और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी। इश्यू के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज. इक्विरस कैपिटल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और जेएम फाइनेंशियल मर्चेंट बैंकर्स हैं। शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी।
कंपनी के बारे में डिटेल्स
जैगल की शुरुआत 2011 में हुई थी। यह बिजनेस-टू-बिजनेस-टू-कस्टमर सेग्मेंट में काम करती है। यह SaaS (सॉफ्टवेयर ऐज ए सर्विस) के जरिए प्रीपेड कार्ड्स और एंप्लॉयी मैनेजमेंट से खर्च के मैनेजमेंट का कंबाइंड सॉल्यूशन मुहैया कराती है। यह एप्लॉयी टैक्स बेनेफिट्स, एक्सपेंस मैनेजमेंट, कॉरपोरेट गिफ्टिंग और रिवार्ड्स और रिकग्निशन प्रोग्राम्स के लिए डिजिटल सॉल्यूशन मुहैया कराती है। जून 2022 तक उपलब्ध आंकडों के मुताबिक इसके 1896 ग्राहक और 19.82 लाख यूजर्स हैं।