Get App

Forcas Studio IPO Subscription: अब तक 36.51 गुना सब्सक्राइब, लिस्टिंग पर सीधे डबल हो सकता है पैसा

Forcas Studio IPO subscription status day 1: ग्रे मार्केट में इस फोर्कास स्टूडियो के आईपीओ की जबरदस्त डिमांड दिख रही है। आज 19 अगस्त को यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में 82 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 162 रुपये के भाव पर हो सकती है। यानी निवेशकों का पैसा लिस्टिंग पर सीधे डबल हो जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 19, 2024 पर 7:29 PM
Forcas Studio IPO Subscription: अब तक 36.51 गुना सब्सक्राइब, लिस्टिंग पर सीधे डबल हो सकता है पैसा
Forcas Studio IPO: फोर्कास स्टूडियो लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Forcas Studio IPO: फोर्कास स्टूडियो लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सब्सक्रिप्शन के पहले दिन यह इश्यू अब तक 36.51 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 11.36 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है, जबकि ऑफर पर 31.13 लाख शेयर हैं। निवेशकों के पास इसमें 21 अगस्त तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 37.44 करोड़ रुपये जुटाने का है। इश्यू के लिए 77-80 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। इस आईपीओ में सिर्फ फ्रेश शेयर जारी किए गए हैं और इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं हो रही है। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी।

Forcas Studio IPO: सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल

फोर्कास स्टूडियो के आईपीओ को रिटेल निवेशकों का मजबूत रिस्पॉन्स मिल रहा है। उनके लिए रिजर्व हिस्सा 60.83 गुना सब्सक्राइब हो गया है। दूसरी ओर, नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के हिस्से को 28.42 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के हिस्से में अभी कोई बोली नहीं लगी है।

Forcas Studio IPO: ग्रे मार्केट का अपडेट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें