Credit Cards

83 रुपये का शेयर ₹158 पर हुआ लिस्ट, इस IPO में पहले ही दिन मिला 90% मुनाफा, निवेशक मालामाल

Ganesh Infraworld IPO Share Listing: गणेश इंफ्रावर्ल्ड के शेयरों की शुक्रवार 6 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेजों में धमाकेदार लिस्टिंग हुए। कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस से करीब 90 फीसदी प्रीमियम के साथ 157.7 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। जबकि इसका इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) करीब 83 रुपये के भाव पर आया था। इस तरह इस IPO में दांव लगाने वाले निवेशकों को पहले ही दिन करीब 90 फीसदी का रिटर्न मिला है

अपडेटेड Dec 06, 2024 पर 10:54 AM
Story continues below Advertisement
Ganesh Infraworld IPO Listing: गणेश इंफ्रावर्ल्ड का IPO पिछले हफ्ते 29 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच बोली के लिए खुला था

Ganesh Infraworld IPO Share Listing: गणेश इंफ्रावर्ल्ड के शेयरों की शुक्रवार 6 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेजों में धमाकेदार लिस्टिंग हुए। कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस से करीब 90 फीसदी प्रीमियम के साथ 157.7 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। जबकि इसका इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) करीब 83 रुपये के भाव पर आया था। इस तरह इस IPO में दांव लगाने वाले निवेशकों को पहले ही दिन करीब 90 फीसदी का रिटर्न मिला है। गणेश इंफ्रावर्ल्ड के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर हुई।

गणेश इंफ्रावर्ल्ड का IPO पिछले हफ्ते 29 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच बोली के लिए खुला था। इस IPO का साइज कीब 98.58 करोड़ रुपये थे और यह पूरी तरह से फ्रेश शेयरों का इश्यू था। कंपनी ने प्रत्येक शेयर के लिए 78 से 83 रुपये का प्राइस बैंड रखा था। इसका लॉट साइज 1600 शेयरों का था। यानी रिटेल निवेशकों को एक लॉट की बोली लगाने के लिए करीब 132,800 रुपये निवेश करना था।

गणेश इंफ्रावर्ल्ड के IPO को निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला था। आखिरी दिन यह IPO करीब 369.56 गुना के भारी सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था। कंपनी को सबसे अधिक बोली NII की कैटगरी में मिली, जिन्होंने अपने लिए आरक्षित शेयरों को करीब 865.82 गुना अधिक सब्सक्राइब किया। वहीं रिटेल निवेशकों की कैटगरी में कंपनी को 274.48 गुना और QIB की कैटेगरी में 163.52 गुना अधिक बोली मिली।


कंपनी ने बताया कि वह IPO के जरिए जुटाई गई राशि का इस्तेमाल अपनी लॉन्ग-टर्म कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और दूसरे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

गणेश इंफ्रावर्ल्ड लिमिटेड एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जिसने साल 2017 में अपना कारोबार शुरू किया था। यह कंपनी इंडस्ट्रियल, सिविल, रेजिडेंशियल और कमर्शियल बिल्डिंग्स के साथ-साथ रोड, रेलवे, बिजली और वाटर डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट्स के निर्माण में माहिर है। यह कंपनी मुख्य रूपसे 3 बिजनेस सेगमेंट में कारोबार करती है। पहला- सिविल और इलेक्ट्रिकल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट। दूसरा- सड़क और रेल इंफ्रास्ट्रक्चर विकास परियोजनाएं। तीसरा- वाटर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स।

यह भी पढ़ें- Brokerage Radar: स्विगी सहित इन 4 शेयरों को लेकर ब्रोकरेज ने जारी की रिपोर्ट, नोट कर लें टारगेट प्राइस

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Dec 06, 2024 10:54 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।