Ganga Bath Fittings IPO: आज होगा अलॉटमेंट आउट, इन आसान स्टेप्स में चेक करें स्टेटस, जानिए लेटेस्ट GMP

Ganga Bath Fittings IPO: गंगा बाथ फिटिंग्स का IPO 4 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 6 जून, 2025 को बंद हुआ। NSE के आंकड़ों के अनुसार, बोली के अंतिम दिन तक गंगा बाथ फिटिंग्स IPO को 1.64 गुना सब्सक्राइब किया गया

अपडेटेड Jun 09, 2025 पर 2:39 PM
Story continues below Advertisement
जिन आवेदकों को शेयर आवंटित नहीं हुए हैं, उनके लिए रिफंड प्रक्रिया मंगलवार, 10 जून को शुरू हो जाएगी

Ganga Bath Fittings IPO: गंगा बाथ फिटिंग्स IPO का शेयर के आज अलॉटमेंट आज आउट होने वाला है। जिन निवेशकों ने इस IPO के लिए आवेदन किया था, वे रजिस्ट्रार Kfin Technologies Ltd. के पोर्टल पर अपनी अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। बता दें कि गंगा बाथ फिटिंग्स का IPO 4 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 6 जून, 2025 को बंद हुआ। NSE के आंकड़ों के अनुसार, बोली के अंतिम दिन तक गंगा बाथ फिटिंग्स IPO को 1.64 गुना सब्सक्राइब किया गया। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹46 से ₹49 प्रति शेयर का था।

जिन आवेदकों को शेयर आवंटित नहीं हुए हैं, उनके लिए रिफंड प्रक्रिया मंगलवार, 10 जून को शुरू हो जाएगी। वहीं, जिन सफल आवेदकों को शेयर आवंटित हुए हैं, उन्हें 10 जून को ही उनके डीमैट खातों में शेयर अलॉट हो जाएंगे। बता दें कि गंगा बाथ फिटिंग्स IPO की लिस्टिंग बुधवार, 11 जून को NSE SME पर होने वाली है।

ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस(रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर):

यदि आपने गंगा बाथ फिटिंग्स IPO के लिए आवेदन किया है, तो आप Kfin Technologies Ltd. की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपनी अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं-

स्टेप 1: इस क्लिक पर करें: https://ris.kfintech.com/ipostatus/

स्टेप 2: स्क्रीन पर दिखाई देने वाले पांच लिंक में से किसी एक पर क्लिक करने के बाद, "सेलेक्ट IPO" अनुभाग में ड्रॉपडाउन मेनू से 'Ganga Bath Fittings IPO' चुनें।


स्टेप 3: स्थिति सत्यापित करने के लिए, या तो पैन (PAN), डीमैट अकाउंट (Demat Account), या एप्लिकेशन नंबर (Application Number) में से कोई एक विकल्प चुनें।

स्टेप 4: यदि आप एप्लिकेशन नंबर का ऑप्शन चुनते हैं, तो कैप्चा कोड के साथ इसे दर्ज करें और फिर 'सबमिट' पर क्लिक करें।

डीमैट अकाउंट ऑप्शन के लिए, कैप्चा कोड के साथ अपने खाते की जानकारी दर्ज करें और फिर 'सबमिट' पर क्लिक करें।

यदि आप पैन ऑप्शन चुनते हैं, तो अपना पैन नंबर और कैप्चा दर्ज करें और फिर 'सबमिट' चुनें।

क्या है लेटेस्ट GMP?

investorgain.com के अनुसार, गंगा बाथ फिटिंग्स IPO का आज का ग्रे मार्केट प्रीमियम फिलहाल ₹0 है, जिसका मतलब है कि शेयर ग्रे मार्केट में अपने इश्यू मूल्य ₹49 पर बिना किसी प्रीमियम या छूट के कारोबार कर रहे थे। पिछले 11 सत्रों की ग्रे मार्केट गतिविधियों को देखते हुए, IPO GMP आज नीचे की ओर चल रहा है और इसके और गिरने की उम्मीद है। इस आईपीओ का दर्ज किया गया सबसे कम GMP ₹0.00 है, जबकि उच्चतम GMP ₹3.50 रहा है।

ये भी पढ़ें- IPO This Week: 9 जून से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 3 नए इश्यू, केवल एक कंपनी होगी लिस्ट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।