Credit Cards

IPO This Week: 9 जून से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 3 नए इश्यू, केवल एक कंपनी होगी लिस्ट

Upcoming IPOs: नए सप्ताह में मेनबोर्ड सेगमेंट में कोई नया पब्लिक इश्यू नहीं है। इसके अलावा नई लिस्ट होने वाली कंपनी गंगा बाथ फिटिंग्स भी SME सेगमेंट की है। इसका पब्लिक इश्यू 1.64 गुना भरा था। नए हफ्ते में पहले से खुला कोई पब्लिक इश्यू भी नहीं रहेगा

अपडेटेड Jun 07, 2025 पर 10:31 AM
Story continues below Advertisement
61.62 करोड़ रुपये का Sacheerome IPO 9 जून को खुल रहा है।

9 जून से शुरू हो रहे नए सप्ताह में प्राइमरी मार्केट ठंडा रहेगा। आने वाले सप्ताह में केवल 3 नए IPO खुल रहे हैं और सभी SME सेगमेंट के हैं। मेनबोर्ड सेगमेंट में कोई नया पब्लिक इश्यू नहीं है। इसके अलावा पहले से खुला कोई IPO भी नहीं रहेगा। जहां तक लिस्टिंग की बात है तो नए हफ्ते में केवल एक कंपनी शेयर बाजारों में शुरुआत करेगी। वह भी SME सेगमेंट की है। आइए जानते हैं नए IPO और लिस्ट होने वाली कंपनी के बारे में...

नए खुल रहे IPO

Sacheerome IPO: 61.62 करोड़ रुपये का यह पब्लिक इश्यू 9 जून को खुल रहा है और 11 जून को बंद होगा। इसमें 60.41 लाख नए शेयर जारी होंगे। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 96-102 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 1200 है। अलॉटमेंट 12 जून को फाइनल हो सकता है और शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 16 जून को हो सकती है।


Jainik Power and Cables IPO: इस इश्यू का साइज 51.30 करोड़ रुपये है। यह 10 जून को खुलेगा। 100-110 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 1200 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकेंगे। 46.63 लाख नए शेयर जारी होंगे। 12 जून को IPO के बंद होने के बाद अलॉटमेंट 13 जून को फाइनल होगा। कंपनी के शेयर NSE SME पर 17 जून को लिस्ट हो सकते हैं।

Monolithisch India IPO: यह 12 जून को खुलेगा और 16 जून को बंद होगा। कंपनी 82.02 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO में 57.36 लाख नए शेयर जारी होंगे। प्राइस बैंड 135-143 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है। इश्यू की क्लोजिंग के बाद अलॉटमेंट 17 जून को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 19 जून को हो सकती है।

किस एक कंपनी की होगी लिस्टिंग

11 जून को NSE SME प्लेटफॉर्म पर Ganga Bath Fittings के शेयर लिस्ट होने वाले हैं। इसका 32.65 करोड़ रुपये का IPO 4-6 जून के बीच खुला था। इसे 1.64 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 2.22 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के​ लिए रिजर्व हिस्सा 0.73 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 2.55 गुना भरा था।

Sri Lotus Developers: SEBI की मंजूरी के बाद IPO लॉन्च को तैयार; शाहरुख, अमिताभ, ऋतिक समेत कई सितारों का लगा है पैसा

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

.

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।