Get App

इन IPO की ग्रे मार्केट में बढ़ी मांग, GMP दिखा रहे मजबूत लिस्टिंग की उम्मीद, लेकिन जोखिम भी मौजूद

आईपीओ मार्केट इस साल की पहली छमाही में सुस्त रहा था, लेकिन अब इसमें फिर से तेजी लौट आई है। ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) यानी लिस्टिंग से पहले अनलिस्टेड मार्केट में शेयरों की ट्रेडिंग, एक बार फिर निवेशकों की जोरदार मांग का संकेत दे रही है। इससे संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले समय में मेनबोर्ड और SME दोनों तरह के आईपीओ में लिस्टिंग गेन मजबूत रह सकते हैं

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 10:13 AM
इन IPO की ग्रे मार्केट में बढ़ी मांग, GMP दिखा रहे मजबूत लिस्टिंग की उम्मीद, लेकिन जोखिम भी मौजूद
IPO News: इस साल अब तक 50 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट हो चुकी हैं (AI Generated Photo)

आईपीओ मार्केट इस साल की पहली छमाही में सुस्त रहा था, लेकिन अब इसमें फिर से तेजी लौट आई है। ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) यानी लिस्टिंग से पहले अनलिस्टेड मार्केट में शेयरों की ट्रेडिंग, एक बार फिर निवेशकों की जोरदार मांग का संकेत दे रही है। इससे संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले समय में मेनबोर्ड और SME दोनों तरह के आईपीओ में लिस्टिंग गेन मजबूत रह सकते हैं।

ट्रेडर्स के मुताबिक, हाल ही में लॉन्च हुए अर्बन कंपनी के आईपीओ को 103 गुना सब्सक्रिप्शन मिला और इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) इस समय इसके 103 रुपये के इश्यू प्राइस से करीब 55% ऊपर चल रहा है।

इसके अलावा, श्रीनगर हाउस ऑफ मंगलसूत्र और देव एक्सेलेरेटर के इश्यूज में भी जबरदस्त बोली देखने को मिली। श्रीनगर हाउस ऑफ मंगलसूत्र का GMP इसके 165 रुपये के आईपीओ प्राइस से करीब 19% ऊपर है। वहीं देव एक्सेलेरेटर का GMP उसके 61 रुपये के इश्यू प्राइस से 14% ऊपर चल रहा है।

आने वाले आईपीओ का हाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें