Credit Cards

GNG Electronics IPO: कैसे चेक करें शेयर अलॉटमेंट स्टेटस? जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

GNG Electronics IPO: GNG Electronics का IPO 146.9 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ। इसके शेयर 30 जुलाई को NSE-BSE पर लिस्ट होंगे। अलॉटमेंट स्टेटस 28 जुलाई को जारी होगा। जानिए अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का पूरा प्रोसेस।

अपडेटेड Jul 27, 2025 पर 8:03 PM
Story continues below Advertisement
GNG Electronics IPO में ₹400 करोड़ के 1.68 करोड़ नए शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल था।

GNG Electronics IPO: GNG इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Electronics Ltd) के शेयर बुधवार, 30 जुलाई को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे। इससे पहले कंपनी सोमवार, 28 जुलाई को IPO शेयर अलॉटमेंट फाइनल करेगी। कंपनी का यह आईपीओ जबरदस्त रूप से ओवरसब्सक्राइब हुआ था। आइए जानते हैं कि आप कैसे पता कर सकते हैं कि यह IPO आपको अलॉट हुआ है या नहीं।

146 गुना ओवरसब्सक्रिप्शन

₹460.43 करोड़ के इस बुक-बिल्डिंग आईपीओ को आखिरी दिन यानी शुक्रवार को कुल 146.9 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी को 1.41 करोड़ शेयरों के मुकाबले 208.43 करोड़ से ज्यादा शेयरों के लिए आवेदन मिले।


रिटेल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 45.32 गुना भरा गया। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) का कोटा 226.45 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 266.21 गुना सब्सक्राइब हुआ।

IPO के पैसों का कहां होगा इस्तेमाल?

GNG Electronics IPO में ₹400 करोड़ के 1.68 करोड़ नए शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल था। वहीं, ₹60.44 करोड़ के 25.5 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल रहा। फ्रेश इश्यू से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा।

कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

GNG Electronics IPO का अलॉटमेंट स्टेटस आप दो तरीकों से चेक कर सकते हैं। पहला BSE की आधिकारिक वेबसाइट पर और दूसरा रजिस्ट्रार के पोर्टल पर जाकर।

BSE पर कैसे चेक करें?

  • BSE की साइट पर जाएं।
  • 'Equity' सेलेक्ट करें।
  • कंपनी लिस्ट में से 'GNG Electronics Ltd' चुनें।
  • अपना एप्लिकेशन नंबर या PAN दर्ज करें।
  • ‘Search’ पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रार के पोर्टल पर कैसे चेक करें?

GNG Electronics के आईपीओ का रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज (Bigshare Services) हैं। इसके पोर्टल पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का तरीका नीचे दिया गया है।

  • रजिस्ट्रार की ऑफिशियल साइट पर जाएं।
  • ड्रॉपडाउन से 'GNG Electronics Ltd' चुनें।
  • PAN, एप्लिकेशन नंबर, DP/Client ID या अकाउंट नंबर/IFSC में से कोई एक जानकारी दर्ज करें।
  • ‘Submit’ पर क्लिक करें।

NSE वेबसाइट पर भी आप PAN और एप्लिकेशन नंबर के जरिए अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। शेयर अलॉट होने वालों को 29 जुलाई को शेयर उनके डिमैट अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे, जबकि अन्य निवेशकों को उसी दिन रिफंड प्रोसेस किया जाएगा।

GNG Electronics का बिजनेस

GNG Electronics 'Electronics Bazaar' ब्रांड के तहत रीफर्बिश्ड लैपटॉप, डेस्कटॉप और ICT डिवाइसेज की प्रमुख सप्लायर है। भारत ही नहीं, अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और UAE जैसे कई देशों में कंपनी की मजबूत उपस्थिति है। यही वजह है कि इसके आईपीओ को काफी तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था।

यह भी पढ़ें : स्टॉक मार्केट ऊंचाई पर हो तो क्या बंद कर देनी चाहिए SIP? एक्सपर्ट से जानिए जवाब

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।