GNG Electronics IPO: GNG इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Electronics Ltd) के शेयर बुधवार, 30 जुलाई को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे। इससे पहले कंपनी सोमवार, 28 जुलाई को IPO शेयर अलॉटमेंट फाइनल करेगी। कंपनी का यह आईपीओ जबरदस्त रूप से ओवरसब्सक्राइब हुआ था। आइए जानते हैं कि आप कैसे पता कर सकते हैं कि यह IPO आपको अलॉट हुआ है या नहीं।
₹460.43 करोड़ के इस बुक-बिल्डिंग आईपीओ को आखिरी दिन यानी शुक्रवार को कुल 146.9 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी को 1.41 करोड़ शेयरों के मुकाबले 208.43 करोड़ से ज्यादा शेयरों के लिए आवेदन मिले।
रिटेल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 45.32 गुना भरा गया। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) का कोटा 226.45 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 266.21 गुना सब्सक्राइब हुआ।
IPO के पैसों का कहां होगा इस्तेमाल?
GNG Electronics IPO में ₹400 करोड़ के 1.68 करोड़ नए शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल था। वहीं, ₹60.44 करोड़ के 25.5 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल रहा। फ्रेश इश्यू से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा।
कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
GNG Electronics IPO का अलॉटमेंट स्टेटस आप दो तरीकों से चेक कर सकते हैं। पहला BSE की आधिकारिक वेबसाइट पर और दूसरा रजिस्ट्रार के पोर्टल पर जाकर।
रजिस्ट्रार के पोर्टल पर कैसे चेक करें?
GNG Electronics के आईपीओ का रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज (Bigshare Services) हैं। इसके पोर्टल पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का तरीका नीचे दिया गया है।
NSE वेबसाइट पर भी आप PAN और एप्लिकेशन नंबर के जरिए अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। शेयर अलॉट होने वालों को 29 जुलाई को शेयर उनके डिमैट अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे, जबकि अन्य निवेशकों को उसी दिन रिफंड प्रोसेस किया जाएगा।
GNG Electronics का बिजनेस
GNG Electronics 'Electronics Bazaar' ब्रांड के तहत रीफर्बिश्ड लैपटॉप, डेस्कटॉप और ICT डिवाइसेज की प्रमुख सप्लायर है। भारत ही नहीं, अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और UAE जैसे कई देशों में कंपनी की मजबूत उपस्थिति है। यही वजह है कि इसके आईपीओ को काफी तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था।