Get App

GNG Electronics IPO: लेटेस्ट GMP से बंपर लिस्टिंग गेन की है उम्मीद! सब्सक्राइब करें या नहीं? एक्सपर्ट्स से जानिए

GNG Electronics IPO: इसका प्राइस बैंड ₹225 से ₹237 प्रति शेयर है और न्यूनतम लॉट साइज 63 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों को IPO के लिए आवेदन करने के लिए कम से कम ₹14,175 की पूंजी की जरूरत होगी

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 25, 2025 पर 12:42 PM
GNG Electronics IPO: लेटेस्ट GMP से बंपर लिस्टिंग गेन की है उम्मीद! सब्सक्राइब करें या नहीं? एक्सपर्ट्स से जानिए
ज्यादातर ब्रोकरेज हाउसेज ने इस IPO को लंबी अवधि के लिए 'सब्सक्राइब' करने की सलाह दी है

GNG Electronics IPO: लैपटॉप और डेस्कटॉप को रिफर्बिश करने वाली कंपनी GNG इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का IPO आज, शुक्रवार 25 जुलाई को बंद हो जाएगा। आखिरी दिन सुबह 10:15 बजे तक इस IPO को 30.20 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है। रिटेल निवेशकों का हिस्सा 25.94 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 76.60 गुना भर चुका है।

GNG इलेक्ट्रॉनिक्स IPO की पूरी जानकारी

  • सब्सक्रिप्शन शुरू: 23 जुलाई, 2025
  • प्राइस बैंड: ₹225 से ₹237 प्रति शेयर
  • सब्सक्रिप्शन बंद: 25 जुलाई, 2025
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें