GNG Electronics IPO: लैपटॉप और डेस्कटॉप को रिफर्बिश करने वाली कंपनी GNG इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का IPO आज, शुक्रवार 25 जुलाई को बंद हो जाएगा। आखिरी दिन सुबह 10:15 बजे तक इस IPO को 30.20 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है। रिटेल निवेशकों का हिस्सा 25.94 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 76.60 गुना भर चुका है।
