Credit Cards

Greaves Electric Mobility लाएगी IPO, सेबी के पास दाखिल किए कागजात

Greaves Electric Mobility आईपीओ से होने वाली आय में से 375.2 करोड़ रुपये बेंगलुरू टेक्नोलॉजी सेंटर में प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट के लिए खर्च करेगी। इसके अलावा, इन-हाउस बैटरी असेंबली क्षमताओं को विकसित करने के लिए 82.9 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे

अपडेटेड Dec 24, 2024 पर 8:38 PM
Story continues below Advertisement
Greaves Electric Mobility IPO: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी अपना आईपीओ लाने जा रही है।

Greaves Electric Mobility IPO: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया है। इस आईपीओ के तहत 1000 करोड़ रुपये मूल्य के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, सेलिंग शेयरहोल्डर्स द्वारा 18.9 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए होगी। कंपनी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 200 करोड़ रुपये जुटा सकती है। अगर यह प्लेसमेंट होता है, तो नए इश्यू का आकार भी उसी हिसाब से कम हो जाएगा।

ओएफएस के हिस्से के रूप में प्रमोटर ग्रीव्स कॉटन 5.1 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगी। वहीं, निवेशक अब्दुल लतीफ जमील ग्रीन मोबिलिटी सॉल्यूशंस DMCC 13.8 करोड़ शेयर बेचेगा।

Greaves Electric Mobility IPO: कहां होगा फंड का इस्तेमाल?


ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी आईपीओ से होने वाली आय में से 375.2 करोड़ रुपये बेंगलुरू टेक्नोलॉजी सेंटर में प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट के लिए खर्च करेगी। इसके अलावा, इन-हाउस बैटरी असेंबली क्षमताओं को विकसित करने के लिए 82.9 करोड़ रुपये और बेस्टवे एजेंसीज प्राइवेट लिमिटेड की मैन्युफैक्चरिंग कैपिसिटी का विस्तार करने के लिए 19.8 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

कंपनी ने एमएलआर ऑटो लिमिटेड की विनिर्माण क्षमता का विस्तार करने के लिए 38.2 करोड़ रुपये और अधिग्रहण के माध्यम से एमएलआर में कंपनी की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए 73.6 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है। डिजिटाइजेशन और आईटी इन्फ्रॉस्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए 27.8 करोड़ रुपये के साथ ही अधिग्रहण और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के माध्यम से इनऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए भी फंड का इस्तेमाल होगा।

Greaves Electric Mobility का कारोबार

30 सितंबर 2024 तक कंपनी के पास तीन विनिर्माण सुविधाएं हैं, जो रानीपेट (तमिलनाडु), ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश), और तूप्रान (तेलंगाना) में स्थित है। ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के 'एम्पीयर' ब्रांड के लिए जानी जाती है और एक अलग ब्रांड के तहत थ्री-व्हीलर भी बनाती है। कंपनी दोपहिया (E-2W) और तिपहिया (3W) सेगमेंट में इलेक्ट्रिक व्हीकल की एक रेंज पेश करती है, जो व्यक्तिगत और कमर्शियल यूज के लिए B2C और B2B दोनों कस्टमर्स को सर्विस प्रोवाइड करती है।

वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 611.8 करोड़ रुपये के रेवेन्यू की जानकारी दी। 30 सितंबर 2024 को समाप्त छह महीनों में रेवेन्यू 302.2 करोड़ रुपये रहा। मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज और जेएम फाइनेंशियल आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।