Credit Cards

Groww इसी हफ्ते IPO के लिए करेगी आवेदन, अब ₹80000 करोड़ हो सकती है कंपनी की वैल्यूएशन

Groww IPO: एक्टिव यूजर्स के लिहाज से देश का सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म 'ग्रो (Groww)' अब इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारी में है। इस मामले से वाकिफ सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि, कंपनी अपने आईपीओ को करीब 80,000 करोड़ रुपये (लगभग 9 अरब डॉलर) के वैल्यूएशन पर लाना चाहती है

अपडेटेड Sep 15, 2025 पर 10:48 AM
Story continues below Advertisement
Groww IPO: वैल्यूएशन के लिहाज से Groww अब पेटीएम (Paytm) के करीब पहुंच रहा है

Groww IPO: एक्टिव यूजर्स के लिहाज से देश का सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म 'ग्रो (Groww)' अब इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारी में है। इस मामले से वाकिफ सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि, कंपनी अपने आईपीओ को करीब 80,000 करोड़ रुपये (लगभग 9 अरब डॉलर) के वैल्यूएशन पर लाना चाहती है।

कब आएगा Groww का IPO?

सूत्रों के मुताबिक, Groww इसी हफ्ते अपना अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल करने की योजना बना रही है और नवंबर 2025 तक तक इसका आईपीओ लॉन्च हो सकता है। कंपनी खुद को आईपीओ लाने वाली देश के कुछ चुनिंदा मुनाफे वाले टेक स्टार्टअप्स में से एक के रूप में पेश कर रही है, जिसका वित्त वर्ष 2025 में अनुमानित नेट मार्जिन लगभग 44.85% रहा।

वैल्यूएशन क्यों बढ़ा?


ग्रो ने शुरुआत में 7-8 अरब डॉलर के वैल्यूएशन का लक्ष्य रखा था, लेकिन वित्त वर्ष 2025 के शानदार नतीजों और FY26 की पहली तिमाही में मजबूत प्रदर्शन की वजह से वैल्यूएशन का अनुमान और बढ़ सकता है।

कंपनी का वित्त वर्ष 2025 में मुनाफा तीन गुना बढ़कर 1,819 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, इसका रेवेन्यू इस दौरान 31% बढ़कर 4,056 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

एक सूत्र के मुताबिक, कंपनी ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के दौरान भी मुनाफे में सालाना आधार पर बढ़ोतरी दर्ज की। जहां ज्यादातर ब्रोकिंग और फिनटेक कंपनियों के रेवेन्यू और मुनाफे में नियामकीय बदलावों के चलते दबाव देखा गया. वहीं Groww ने लगातार ग्रोथ दिखाई है।

IPO का साइज

वैल्यूएशन के आधार पर, Groww के आईपीओ का साइज 80 करोड़ डॉलर से लेकर 1 अरब डॉलर (₹6,600–8,300 करोड़) का हो सकता है। इसमें ज्यादातर हिस्सा मौजूदा निवेशकों के ऑफर फॉर सेल (OFS) से आएगा, जबकि एक छोटा हिस्सा नए शेयरों का भी होगा। कंपनी नए शेयरों की बिक्री से जुटाए पैसों का इस्तेमाल नए टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट्स में निवेश के लिए करेगी।

कौन बेचेंगे शेयर?

Groww के शुरुआती निवेशक Peak XV, Y Combinator, Ribbit Capital और Tiger Global इस आईपीओ में अपनी हिस्सेदारी बेच सकते हैं।

देश के बड़े IPOs में शामिल होगा Groww

वैल्यूएशन के लिहाज से Groww अब पेटीएम (Paytm) के करीब पहुंच रहा है, जो फिलहाल सबसे बड़ी पब्लिक फिनटेक कंपनी है। वहीं, एंजल वन (Angel One) जैसी लिस्टेड ब्रोकिंग कंपनी का वैल्यूएशन करीब 2.5 अरब डॉलर है। Groww के पास अभी लगभग 1.5 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं।

IPO से पहले कंपनी ने Iconiq Capital और GIC से 20 करोड़ डॉलर जुटाए थे, जिससे उसका पोस्ट-मनी वैल्यूएशन $7 अरब तक पहुंच गया था।

नए ग्रोथ इंजन

Groww ने हाल ही में Fisdom के अधिग्रहण का समझौता किया है, जिससे वह अपने वेल्थ प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को विस्तार देगा। इसके अलावा, कंपनी ने चुनिंदा ग्राहकों के लिए कमोडिटीज ट्रेडिंग लॉन्च की है और आने वाले समय में अपने मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी (MTF) लेंडिंग प्रोडक्ट को भी मजबूत करने की योजना बना रही है।

ब्रोकिंग सेक्टर में दबाव

ब्रोकिंग कंपनियां फिलहाल चुनौतियों का सामना कर रही हैं। इस वित्त वर्ष में ट्रेडिंग पर टैक्स बढ़ा है, एक्सचेंज रिबेट्स कम हुए हैं और रिटेल F&O ट्रेडिंग पर कड़े नियम लागू हुए हैं। इस वजह से Zerodha और Angel One जैसी कंपनियों की आय और मुनाफा पिछले कुछ तिमाहियों में 20-30% गिर गया है।

2016 में शुरु हुई कंपनी

Groww की शुरुआत 2016 में ललित केशरे, हर्ष जैन, नीरज सिंह और ईशान बंसल ने की थी, जो पहले Flipkart से जुड़े हुए थे। आज Groww लगभग 45% नेट मार्जिन के साथ नए जमाने की कंपनियों में सबसे अधिक मुनाफे वाली कंपनियों में से एक है।

यह भी पढ़ें- बाजार खुलते ही 12% गिरा शेयर, इंडिपेंडेंट डायरेक्टर ने दिया इस्तीफा, इन आरोपों से मचा हंड़कप

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।