HDB Financial IPO: लिस्टिंग से पहले GMP में गिरावट! जानिए कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग

HDB Financial IPO: यह IPO 25 जून से 27 जून तक पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। शुक्रवार को बोली के अंतिम दिन, ₹12,500 करोड़ के इस IPO को 17.65 गुना बोलियां मिलीं। रिटेल निवेशकों का हिस्सा 1.51 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा 10.55 गुना भरा

अपडेटेड Jun 28, 2025 पर 2:34 PM
Story continues below Advertisement
जब इस IPO को लेकर चर्चा शुरू हुई थी तब इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम बहुत हाई था। हालांकि जैसे ही इश्यू खुला इसके GMP में गिरावट देखने को मिली

HDB Financial IPO: हाल के दिनों का सबसे चर्चित आईपीओ HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का IPO रहा। इसके लिए बीते शुक्रवार को बोली लगाने का अंतिम दिन था जिसे 17.65 गुना सब्सक्राइब किया गया। जब इस IPO को लेकर चर्चा शुरू हुई थी तब इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) बहुत हाई था। हालांकि जैसे ही इश्यू खुला इसके GMP में गिरावट देखने को मिली। 17 जून को जहां इसका प्रीमियम ₹90 था वो अब सब्सक्रिप्शन खत्म होने के बाद ₹57 पर आ गया है। यानी इसका GMP सिर्फ 7.70% रह गया है जो निवेशकों के लिए कमजोर लिस्टिंग की ओर इशारा कर रहा है। फिलहाल निवेशक बेसब्री से इसके अलॉटमेंट का इंतजार कर रहे हैं।

यह IPO 25 जून से 27 जून तक पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। शुक्रवार को बोली के अंतिम दिन, ₹12,500 करोड़ के इस IPO को 17.65 गुना बोलियां मिलीं, जहां 12,33,91,893 शेयरों के मुकाबले 2,17,78,03,360 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। रिटेल निवेशकों का हिस्सा 1.51 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा 10.55 गुना भरा। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) का हिस्सा 58.64 गुना सब्सक्राइब हुआ। HDB फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर बुधवार, 2 जुलाई को BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होंगे।

कब होगा HDB फाइनेंशियल IPO का अलॉटमेंट?


HDB फाइनेंशियल सर्विसेज IPO के शेयरों का अलॉटमेंट सोमवार, 30 जून को फाइनल होने की उम्मीद है। अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद, निवेशकों को 30 जून की शाम तक बैंक से डेबिट मैसेज मिलने शुरू हो जाएंगे। निवेशक अपनी अलॉटमेंट स्टेटस BSE, NSE और रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम (Link Intime) की वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं। स्टेटस चेक करने के लिए ये आसान स्टेप्स फॉलो करें:

1- BSE की वेबसाइट पर जाएं: https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx

2- 'Issue Type' में 'Equity' चुनें।

3- 'Issue Name' में ड्रॉपबॉक्स से 'HDB Financial Services Ltd' चुनें।

4- अपना एप्लीकेशन नंबर या पर्मानेंट अकाउंट नंबर (PAN) डालें।

5- 'I am not a robot' पर क्लिक करके खुद को वेरिफाई करें और फिर 'Search' बटन पर क्लिक करें।

6- आपकी शेयर एप्लीकेशन स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगी।

आप सीधे रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम के पोर्टल पर भी जा सकते हैं: https://in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html और HDB फाइनेंशियल IPO अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

इसके अलावा अलॉटमेंट स्टेटस NSE की वेबसाइट पर भी चेक किया जा सकता है: https://www.nseindia.com/invest/check-trades-bids-verify-ipo-bids

2025 का सबसे बड़ा है HDB फाइनेंशियल का IPO

HDB फाइनेंशियल सर्विसेज IPO कुल ₹12,500 करोड़ का इश्यू है। इसमें ₹2,500 करोड़ के नए शेयर जारी किए गए हैं और मूल कंपनी HDFC बैंक (जिसकी 94.3% हिस्सेदारी है) द्वारा ₹10,000 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। यह इस साल का अब तक का सबसे बड़ा IPO है, जिसने Hexaware Technologies के इस साल के शुरुआती ₹8,750 करोड़ के इश्यू को भी पीछे छोड़ दिया है।

HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के बारे में

HDB फाइनेंशियल सर्विसेज की स्थापना 2007 में हुई थी। यह तीन व्यावसायिक वर्टिकल- एंटरप्राइज लेंडिंग, एसेट फाइनेंस और कंज्यूमर फाइनेंस के तहत कई तरह के रिटेल लोन प्रदान करती है। यह पर्सनल लोन और प्रॉपर्टी के बदले लोन देती हैं, खासकर उन लोगों को टारगेट करती है जिनकी पहुंच बैंकिंग सेवाओं तक नहीं है।30 सितंबर 2024 तक, कंपनी का सकल लोन बुक ₹98,620 करोड़ था, जिसमें मार्च 2022 से 20.93% की CAGR (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) थी। FY24 में इसका लाभ ₹2,460 करोड़ रहा, जिसमें FY22-FY24 के दौरान 55.9% की CAGR थी।

कंपनी ने अपनी DRHP में बताया था कि उसका लोन बुक अत्यधिक विविध है, जिसमें शीर्ष 20 ग्राहकों का कुल सकल ऋणों में 0.36% से भी कम योगदान है। 30 सितंबर 2024 तक औसत ऋण टिकट साइज लगभग ₹1.45 लाख था। बता दें कि कंपनी ने शुरू में 30 अक्टूबर 2023 को अपनी DRHP दाखिल की थी और मई 2025 के अंत में SEBI की मंजूरी मिल गई थी।

ये भी पढ़ें- Sambhv Steel Tubes IPO: मार्केट से मिला बंपर रिस्पांस, 30 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब, जानिए लेटेस्ट GMP

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Jun 28, 2025 2:34 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।